दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल और मोहम्मद शमी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि पांच सौ रन बनाने के बाद आप आगे होते हो, उन्होंने अच्छा मुकाबला किया लेकिन तब भी हमें लीड मिली। रोहित का प्रदर्शन उत्कृष्ट था। शमी दूसरी पारी के स्ट्राइक गेंदबाज रहे और सभी ने अपनी ताकत के अनुसार खेल दिखाया।
बल्लेबाजों की तुलना में विराट कोहली ने गेंदबाजों का काम इस मैच में मुश्किल बताया। एसजी बॉल से उन्होंने इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद आगे भी होने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि साठ ओवर तक भी यह गेंद हार्ड बनी रहती है। कोहली ने कहा कि तेज गेंदबाज अगर हर बार स्पिनरों से ही बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रखें तो यह उनके साथ न्याय नहीं होगा। उन्हें सौ फीसदी देने के लिए छोटे स्पेल करने के लिए कहा गया था। यही कारण है कि आप जसप्रीत, इशांत, उमेश और शमी का प्रदर्शन देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: भारत की जीत के बाद ट्विटर पर क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं
गौरतलब है कि भारत के लिए रोहित शर्मा ने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग करते हुए दोनों पारियों में शतक जड़ एक विश्व कीर्तिमान बना दिया। उनसे पहले ऐसा किसी भी बल्लेबाज ने नहीं किया था। रोहित शर्मा ने भी मैन ऑफ़ द मैच मिलने के बाद कहा कि मुझे दो साल पहले ही ओपनिंग करने का संकेत मिला था और मैंने उसी के अनुरूप टेस्ट क्रिकेट के लिए नेट्स पर अभ्यास भी किया। उन्होंने कहा कि नई गेंद शुरुआत में मुश्किल पैदा करती है ।
तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने पहला मैच 203 रन से जीतकर 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।