दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) ने खुद को वनडे टीम की कप्तानी से हटाए जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया है कि उन्हें क्यों वनडे की कप्तानी से हटाया गया।
दरअसल हाल ही में विराट कोहली को भारत की वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया गया। उनकी जगह पर रोहित शर्मा को वनडे का कप्तान बनाया गया। इसके बाद ये खबरें आईं कि विराट कोहली खुद कप्तानी से नहीं हटना चाहते थे।
आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीतने की वजह से मुझे कप्तानी से हटाया गया - विराट कोहली
विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खुद को वनडे की कप्तानी से हटाए जाने को लेकर प्रतिक्रिया दी। उनके मुताबिक वो एक भी आईसीसी टाइटल नहीं जीत पाए थे और इसी वजह से उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विराट कोहली ने कहा,
निश्चित तौर पर हमने आईसीसी का एक भी टूर्नामेंट नहीं जीता था। मुझे पता है कि क्यों वनडे की कप्तानी से हटाया गया।
इससे पहले विराट कोहली ने वनडे की कप्तानी से हटाए जाने को लेकर चयनकर्ताओं पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कप्तानी से हटाए जाने से पहले सेलेक्टर्स ने उनसे पूरी तरह से कम्यूनिकेट नहीं किया था। उन्होंने कहा,
मुझे सेलेक्शन कमेटी की मीटिंग से डेढ़ घंटे पहले कॉन्टैक्ट किया गया। चीफ सेलेक्टर ने टेस्ट टीम के बारे में चर्चा की। कॉल खत्म करने से पहले सेलेक्टर्स ने मुझे बताया कि मैं वनडे का कप्तान नहीं रहूंगा और मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं हुई। हालांकि इससे पहले तक मुझे कप्तानी से हटाने के बारे में नहीं बताया गया था।"
विराट कोहली ने उन खबरों को भी अफवाह बताया जिसमें कहा गया था कि वो साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज में नहीं खेलना चाहते थे। कोहली ने कहा कि वो सीरीज के लिए पूरी तरह से उपलब्ध हैं।