3 Indian Players with Most Catches in ODIs: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा ले रही है, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। इस मेगा इवेंट का पांचवां मैच भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में हो रहा है। मैच के दौरान पाकिस्तान की बल्लेबाजी के दौरान दिग्गज विराट कोहली ने बतौर फील्डर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
दरअसल, मैच में जैसे ही विराट कोहली ने नसीम शाह का कैच पकड़ा, वो भारत की तरफ से वनडे में सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने कई दिग्गजों को पीछे छोड़ा। इस आर्टिकल में हम उन 3 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बात करें, जिन्होंने वनडे में बतौर फील्डर सबसे ज्यादा कैच पकड़े हैं।
3. सचिन तेंदुलकर (140 कैच)
इस लिस्ट में क्रिकेट के भगवान यानी सचिन तेंदुलकर तीसरे नंबर पर हैं। सचिन तेंदुलकर की गिनती भारत के सबसे चुस्त खिलाड़ियों में होती रही है। सचिन ने अपने 463 मैचों के वनडे करियर में 140 कैच लपके। वहीं, उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 115 कैच पकड़ने में कामयाबी हासिल की। सचिन ने अपने वनडे करियर में 44.83 की औसत से 18426 रन बनाए, जिसमें 49 शतक और 96 अर्धशतक शामिल हैं।
2. मोहम्मद अजहरूद्दीन (156 कैच)
पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन अब भारत की तरफ से वनडे में सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले वो पहले पायदान पर काबिज थे। लेकिन कोहली ने उन्हें पछाड़ दिया है। अजहरूद्दीन का वनडे डेब्यू 1985 में हुआ था और उन्होंने अपना आखिरी मैच साल 2000 में खेला था। इस दौरान अजहरूद्दीन ने 334 वनडे में 156 कैच पकड़े।
1. विराट कोहली (158 कैच)
विराट कोहली की गिनती दुनिया के सबसे फिट क्रिकेटर्स में होती है। मैदान के अंदर और बाहर वो हमेशा ही जोश से भरे हुए नजर आते हैं। कोहली टीम इंडिया के सबसे जबरदस्त फील्डर्स में से एक हैं। कोहली वनडे क्रिकेट में 158 कैच पकड़ चुके हैं। इस दौरान कोहली अब भारत की तरफ से वनडे में सबसे ज्यादा पकड़ने के मामले में पहले पायदान पर काबिज हो गए हैं। ये कैच उन्होंने 299 मैचों में पकड़े हैं।