कठिन दौर से गुजर रहे विराट कोहली को मिलना चाहिए सपोर्ट, पूर्व साथी खिलाड़ी का बड़ा बयान

India v Scotland - ICC Men's T20 World Cup 2021
India v Scotland - ICC Men's T20 World Cup 2021

विराट कोहली (Virat Kohli) का करियर अब तक शानदार रहा है, लेकिन पिछले दो साल से वह अपनी छवि के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। पिछले दो सालों में कोहली ने रन तो बनाए हैं, लेकिन वह अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं लगा सके हैं। इसके अलावा पिछले तीन-चार महीनों में कप्तानी को लेकर भी काफी उथल-पुथल रही। इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने कोहली के प्रति सहानुभूति जाहिर की है।

उथप्पा के मुताबिक कोहली को इस कठिन दौर से निकलने के लिए सपोर्ट की जरूरत है। उथप्पा ने कहा,

जब आपको लगता है कि कोई परेशान है तो आप पूछते हैं कि आप कैसे हैं? क्या आप ठीक हैं? क्या आप किसी चीज के बारे में बात करना चाहते हैं? मैं उम्मीद करता हूं कि विराट कोहली से भी ऐसा पूछने वाला कोई मौजूद हो। मेरे हिसाब से वह जिस तरह के व्यक्ति हैं उनके लिए यह दौर काफी कठिन है।

उथप्पा ने आगे कहा कि कोहली के लिए इतने लंबे समय तक शतक नहीं लगा पाना परेशानी की बात है और यदि उनके पास कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिससे कि वह खुलकर बात कर पाएंगे तो उनके लिए इस दौर से निकलना आसान होगा।

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दौरान खेलते दिखे थे विराट कोहली

हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में कोहली केवल 26 रन ही बना सके थे। हालांकि, इसके बाद हुई टी-20 सीरीज में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था और उन्होंने दूसरे टी-20 में अर्धशतक लगाया था।

इसके बाद बायो-बबल में लगातार रहने के कारण उन्हें ब्रेक दे दिया गया था। कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी-20 नहीं खेला था और फिर श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज भी नहीं खेलेंगे। अब वह सीधे मार्च की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलते हुए दिखेंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar