लगातार फ्लॉप प्रदर्शन के बीच रवि शास्त्री ने विराट कोहली के लिए दी अहम सलाह

New Zealand v India - T20: Game 4
New Zealand v India - T20: Game 4

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लगातार खराब परफॉर्मेंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया आई है। टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि विराट कोहली मानसिक तौर पर काफी थक गए हैं और उन्हें ब्रेक की जरूरत है।

विराट कोहली की अगर बात करें तो उनका बल्ला आईपीएल 2022 में खामोश रहा है। जिस विराट कोहली को पूरी दुनिया जानती है उस तरह की पारी उनके बल्ले से नहीं निकली है। इस सीजन अभी तक सात पारियों में उन्होंने केवल दो ही बार 15 से ज्यादा रन बनाए हैं। बाकी पांच पारियों में वो पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ तो वो गोल्डन डक का शिकार हो गए। आईपीएल के पिछले पांच सालों में वो पहली बार गोल्डन डक का शिकार हुए हैं। विराट कोहली ने आईपीएल 2022 में सात मैचों में अभी तक 19.83 की औसत से सिर्फ 119 रन बनाए हैं।

विराट कोहली को सबसे पहले ब्रेक की जरूरत है - रवि शास्त्री

रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान विराट कोहली के लिए अहम सलाह दी। उन्होंने कहा,

जब मैं कोच था और बायो-बबल की शुरूआत हुई थी तो मैंने पहली चीज यही कही थी कि आपको खिलाड़ियों के साथ सहानुभूमित रखनी होगी। अगर आप जबरदस्ती करेंगे तो खिलाड़ियों पर उसका बुरा प्रभाव पड़ेगा। वो खिलाड़ी अपनी लय खो सकता है। इसलिए आपको प्लेयर्स को लेकर काफी सावधान रहना होगा। विराट कोहली की अगर बात करूं तो वो काफी थक गए हैं। अगर किसी को ब्रेक की जरूरत है तो वो विराट कोहली ही हैं। उन्हें दो या ढाई महीने का ब्रेक मिलना ही चाहिए। विराट कोहली को ब्रेक की जरूरत इसलिए है, क्योंकि उनके अंदर अभी 6-7 साल की क्रिकेट बची हुई है। आप नहीं चाहते हैं कि थकावट की वजह से उस पर कोई असर पड़े।

Quick Links