पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए खराब फॉर्म काफी समय से चिंता का विषय बनी है। इस साल विराट का प्रदर्शन काफी खराब रहा है और टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) को देखते हुए कई दिग्गज उन पर कठोर फैसला लेने की बात कह रहे हैं। इंग्लैंड दौरे पर अभी तक विराट कोहली पूरी तरफ से फ्लॉप रहे हैं। उनकी वजह से कई प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी बेंच पर बैठे हैं।
विराट को लेकर पाकिस्तान से भी बड़ी प्रतिक्रिया आई है। पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी मुश्ताक़ अहमद का मानना है कि दाएं हाथ के बल्लेबाज को एक बड़ी सीरीज ड्रॉप करने की जरूरत है।
क्रिकेटपाकिस्तान के साथ खास मुश्ताक़ ने कहा,
वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से एक हैं। विराट कोहली को क्रिकेट से पूरी तरह से ऑफ की जरूरत है जिसमें एक बड़ी सीरीज भी शामिल है। मुझे याद है जब मैं इंग्लैंड के साथ था और जोनाथन ट्रॉट भी रन बनाने में नाकाम रहे थे और अगर हमने उन्हें ड्रॉप कर दिया होता, तो वह मानसिक और शारीरिक आराम के कारण अपना फॉर्म वापस ले लेते।
मुश्ताक ने अपने पुराने दिनों को याद किया और कहा कि टीम से बाहर होने से आपको मानसिक रूप से ठीक होने का समय मिलता है और साथ ही टीम में वापसी करने के बाद आपको क्लीन स्लेट भी मिलती है। उन्होंने आगे कहा,
जब आप अपनी टीम को गुणवत्तापूर्ण विपक्ष के खिलाफ खेलते हुए देखते हैं तो यह आपको बेहतर प्रदर्शन करने के लिए नई प्रेरणा देता है। आप अपने द्वारा बनाए गए शतकों के बारे में भूल जाते हैं और आप एक बार फिर से नए जोश और भूख के साथ नए सिरे से शुरुआत करते हैं
वेस्टइंडीज दौरे से विराट कोहली ने लिया आराम
एकतरफ विराट कोहली की खराब फॉर्म को लेकर काफी शोर मचा हुआ है। वहीं इस दिग्गज खिलाड़ी ने क्रिकेट से कुछ समय के लिए दूरी बनाने का फैसला किया है। इस वजह से इंग्लैंड दौरे के बाद होने वेस्टइंडीज दौरे से उन्होंने आराम माँगा था, जिसकी मंजूरी चयन समिति ने दे दी है और उन्हें दौरे के लिए नहीं चुना गया है। इसका मतलब है कि अब कोहली एशिया कप से पहले हमें शायद खेलते हुए नजर ना आएं।