पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ (Mohammad Asif) ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। मोहम्मद आसिफ के मुताबिक विराट कोहली को तकनीकी तौर पर अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना होगा और तभी वो फॉर्म में आ सकते हैं।
विराट कोहली एजबेस्टन टेस्ट मैच में सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए। युवा तेज गेंदबाज मैथ्यू पॉट्स ने उन्हें बोल्ड कर दिया। ऐसे में कोहली एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। उन्होंने 19 गेंद की अपनी पारी के दौरान दो चौके लगाए लेकिन इसके बाद वो पवेलियन लौट गए।
विराट कोहली को अपने तकनीक पर काम करने की जरूरत है - मोहम्मद आसिफ
मोहम्मद आसिफ के मुताबिक विराट कोहली के अंदर तकनीकी खामियां हैं और इसी वजह से वो रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा 'मैंने कुछ साल पहले विराट कोहली की तकनीकी गलतियों के बारे में बताया था तो लोग मेरे ऊपर नाराज हो गए थे। अब देखिए वो लंबे समय से शतक नहीं लगा पाए हैं। मुझे विराट कोहली को बल्लेबाजी करते हुए देखना पसंद है। वो मुझसे बड़े प्लेयर हैं लेकिन तकनीकी तौर पर उन्हें काफी काम करना होगा।'
आपको बता दें कि विराट कोहली काफी लंबे समय से खराब फॉर्म में चल रहे हैं। नवंबर 2019 से ही किसी भी प्रारूप में वो शतक नहीं बना पाए हैं। वहीं इस साल उनके आंकड़े काफी साधारण हैं। विराट कोहली के लिए आईपीएल 2022 भी कुछ खास नहीं रहा था। वो तीन मैचों में तो डक पर भी आउट हो गए थे। ऐसे में विराट कोहली को अपने शतक का इंतजार काफी लंबे समय से है। हालांकि वो हर एक पारी के दौरान लगातार फ्लॉप होते जा रहे हैं और शतक नहीं लगा पा रहे हैं।