विराट कोहली का स्टीव स्मिथ ने ड्रॉप किया कैच? क्रिकेटर्स के बीच थर्ड अंपायर के फैसले को लेकर छिड़ी बहस

विराट कोहली का कैच (Photo Credit_Getty)
विराट कोहली को शुरुआत में ही जीवनदान मिला (Photo Credit:Getty)

Did Steve Smith drop Virat Kohli's catch: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गई है। जहां दोनों ही टीमों के बीच सिडनी में सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच खेला जा रहा है। शुक्रवार को शुरू हुए इस आखिरी टेस्ट मैच में टीम इंडिया बल्लेबाजी कर रही है, जहां टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के एक कैच को लेकर बड़ी बहस छिड़ गई है।

Ad

सिडनी के ऐतिहासिक मैदान सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे इस 5वें टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी कर रही है। टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के एक कैच को लेकर क्रिकेट जगत के दिग्गज अपनी राय दे रहे हैं, जिसमें इन पूर्व दिग्गजों के बीच बंटी हुई राय देखने को मिल रही है।

Ad

विराट कोहली के कैच को लेकर छिड़ी बहस

हुआ यूं कि सिडनी में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 8वें ओवर में दूसरा झटका लगा, जब स्कॉट बौलेंड के ओवर की चौथी गेंद पर यशस्वी जायसवाल चलते बने। इसके बाद नंबर-4 पर विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए। स्कॉट बौलेंड ने कोहली को पहली ही गेंद पर लगभग चलता कर दिया था, जब सेकंड स्लिप में स्टीव स्मिथ ने कैच लपकने का दावा किया।

माइकल वॉन और इरफान पठान की है अलग-अलग राय

ऑन फील्ड अंपायर ने इस फैसले को थर्ड अंपायर की तरफ रेफर कर दिया। थर्ड अंपायर ने रिप्ले देखने के बाद पाया कि गेंद जमीन को छू गई थी और कोहली गोल्डन डक पर आउट होते-होते बच गए। लेकिन इस कैच ने पूर्व क्रिकेटर्स के बीच एक नई बहस छेड़ दी है। जिसमें टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान से लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन की अलग-अलग राय है।

विराट कोहली के कैच को लेकर इरफान पठान ने ट्वीट कर लिखा,

"विराट कोहली आउट नहीं थे, जिसे सही तरीके से नॉट आउट कहा गया। ब्रेक के दौरान समझाऊंगा।"
Ad

वहीं पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन ने इसे आउट माना और ट्वीट कर लिखा,

"मुझे लगा कि वह आउट था।"

अब इसके बाद विराट कोहली के कैच को लेकर जो डिबेट दिख रही है उससे साफ है कि क्रिकेटर्स इसे लेकर एकमत नहीं हैं। लेकिन जो भी हो थर्ड अंपायर ने रिप्ले देखने के बाद कोहली को नॉट आउट करार दिया। हालांकि बाद में कोहली इसका फायदा नहीं उठा सके और 17 रन बनाकर चलते बने।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications