टीम इंडिया (Indian Cricket Team) नीदरलैंड्स के खिलाफ दूसरे वार्म-अप मैच के लिए तिरुवनंतपुरम पहुंच चुकी है। सभी खिलाड़ी तिरुवनंतपुरम पहुंच चुके हैं लेकिन दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) अभी तक नहीं पहुंचे हैं। विराट कोहली गुवाहाटी से सीधे मुंबई रवाना हो गए थे और टीम के साथ नहीं गए थे। इसको लेकर चौंकाने वाली बड़ी प्रतिक्रिया आई है।
टीम इंडिया का पहला अभ्यास मुकाबला 30 सितम्बर को इंग्लैंड के साथ गुवाहटी में होना था, जो बारिश की वजह से नहीं हो पाया था। अब भारतीय टीम अपने आखिरी वार्म-अप मैच में नीदरलैंड्स से टक्कर लेगी। दोनों टीमें 3 अक्टूबर को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफ़ील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। इसके लिए रविवार शाम भारतीय दल वहां पहुंचा।
विराट कोहली निजी कारणों की वजह से मुंबई हुए रवाना
विराट कोहली को छोड़कर टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी तिरुवनंतपुरम पहुंच चुके हैं। माना जा रहा है कि निजी कारणों की वजह से विराट कोहली अभी मुंबई में ही हैं। वो सोमवार को टीम के साथ जुड़ेंगे। बीसीसीआई से जुड़े एक सोर्स ने कहा,
विराट कोहली निजी कारणों की वजह से मुंबई गए हुए हैं और वो जल्द ही टीम को ज्वॉइन करेंगे।
आपको बता दें कि भारतीय टीम को भले ही अपना पहला अभ्यास मैच खेलने को नहीं मिला था, लेकिन इसके बावजूद पूरी टीम आगामी वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है। पिछले महीने टीम इंडिया ने एशिया कप का ख़िताब जीता था। इसके बाद घरेलू वनडे सीरीज में भी कंगारुओं को 2-1 से मात देकर सीरीज अपने नाम की थी। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं। वहीं गेंदबाजी विभाग में मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज भी काफी फॉर्म में हैं। इसी वजह से टीम को प्रबल दावेदार माना जा रहा है।