हर साल की तरह इस साल भी प्रतिष्ठित पत्रिका फोर्ब्स ने सर्वाधिक कमाई करने वाले 100 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। विराट कोहली इकलौते ऐसे भारतीय खिलाडी हैं जो इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में सफल हुए हैं। भारतीय कप्तान इस सूची में 100वें स्थान पर हैं। इसके आलावा विराट कोहली विश्व के इकलौते क्रिकेटर हैं, जो इस लिस्ट में हैं। अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी इस लिस्ट में टॉप पर हैं।
भारतीय कप्तान विराट कोहली लगातार तीसरे साल, फोर्ब्स के टॉप 100 खिलाड़ियों में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। साल 2017 में कोहली 89वें, जबकि साल 2018 में 83वें स्थान पर थे। इस बार उन्हें 17 स्थानों का नुकसान हुआ है, इसके बावजूद उनकी वार्षिक कमाई 2.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर रही। फोर्ब्स की मंगलवार को जारी सूची के अनुसार कोहली को विज्ञापनों से 2.1 करोड़ डॉलर जबकि वेतन और जीत से मिलने वाली राशि से 40 लाख डॉलर की कमाई होती है।
फोर्ब्स की इस लिस्ट में शीर्ष तीन स्थान पर फुटबाल खिलाड़ियों का कब्ज़ा है। अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी 12.7 करोड़ डॉलर के साथ शीर्ष पर हैं, जबकि क्रिस्टियानो रोनाल्डो 10.9 करोड़ डॉलर के साथ दूसरे और ब्राजील के स्टार प्लेयर नेमार 10.5 करोड़ डॉलर के साथ तीसरे पायदान पर हैं।
टॉप-100 में सेरेना विलियम्स एकमात्र महिला
टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स टॉप-100 में शामिल एकमात्र महिला खिलाड़ी हैं। बीते साल उनकी कमाई 2.9 करोड़ डॉलर रही। टेनिस खिलाड़ियों के पुरुष वर्ग में रोजर फेडरर 9.34 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ पांचवें स्थान पर हैं, जबकि उनके चिर प्रतिद्वंद्वी और फ्रेंच ओपन चैंपियन राफेल नडाल 3.5 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ 37वें स्थान पर रहे।
सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों में पिछली बार 22 देशों के खिलाड़ी थे, जबकि इस बार यह आंकड़ा बढ़ गया है। इस बार इस सूची में 25 देशों के खिलाड़ी शामिल हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।