भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने कप्तान के तौर पर आईसीसी की एक भी ट्रॉफी नहीं जीत पाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कई आईसीसी टूर्नामेंट में उनकी कप्तानी में टीम सेमीफाइनल या फाइनल में पहुंची लेकिन इसके बावजूद उन्हें असफल कप्तान बताया जाता है जो काफी हैरानी की बात है।
दरअसल विराट कोहली ने लंबे समय तक भारतीय टीम की कप्तानी की लेकिन वो टीम को आईसीसी का कोई भी टाइटल नहीं जितवा पाए। टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान से, 2019 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से और 2021 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं कोहली की कप्तानी में टीम 2021 के टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही दौर से बाहर हो गई थी।
विराट कोहली ने अपनी कप्तानी को लेकर दी प्रतिक्रिया
आरसीबी पोडकास्ट सीजन 2 में विराट कोहली ने अपनी कप्तानी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा 'आप टूर्नामेंट जीतने के लिए खेलते हैं। मैंने चैंपियंस ट्रॉफी 2017, 2019 वर्ल्ड कप में कप्तानी की। इसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में कप्तानी की। तीन-चार आईसीसी टूर्नामेंट्स के बाद मुझे असफल कप्तान कहा जा रहा है।'
आपको बता दें कि विराट कोहली एक बेहतरीन बल्लेबाज होने के अलावा शानदार कप्तान भी थे। वो अपनी आक्रामक कप्तानी के लिए जाने जाते हैं और उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने कई बड़ी सफलताएं हासिल की हैं। विराट कोहली की ही कप्तानी में भारत ने 2018-19 के दौरे पर पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में हराया था। ये कारनामा करने वाली वो पहली भारतीय टीम बनी थी। हालांकि आईसीसी टूर्नामेंट्स में मिली हार की वजह से उनकी कप्तानी के ऊपर काफी सवाल खड़े हुए। यही वजह थी कि उनके ऊपर कप्तानी से हटने का काफी दबाव भी बन गया था।