भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में अपनी पारी की काफी धीमी शुरूआत करने की वजह बताई है। विराट कोहली ने कहा है कि उन्हें पता है कि वो आखिर में जाकर पावर हिटिंग कर सकते हैं और इसी वजह से थोड़ा समय उन्होंने लिया। विराट ने ये भी कहा कि उन्हें ऐसा लगा कि वो काफी धीमा खेल रहे हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने सिर्फ 53 गेंद पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 82 रन बनाए और आखिर तक क्रीज पर डटे रहकर टीम को जीत दिलाई। फैंस को पुराने विराट कोहली की झलक देखने को मिली। जीत हासिल करने के लिए भारतीय टीम को आखिरी दो ओवरों में 31 रन चाहिए थे। ऐसे में 19वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए हारिस रऊफ के खिलाफ विराट कोहली ने दो छक्के जड़ दिए। विराट कोहली यही नहीं रुके और आखिर में जाकर भारतीय टीम को जीत दिला दी।
मुझे पता था कि मैं आखिर में जाकर बड़े शॉट्स खेल सकता हूं - विराट कोहली
हालांकि शुरूआत में विराट कोहली काफी संघर्ष करते हुए नजर आए थे और काफी गेंदें उन्होंने खेली। मैच के बाद विराट कोहली ने अपने स्लो स्टार्ट को लेकर प्रतिक्रिया दी। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
जब मैं 21 गेंद पर 12 रन बनाकर खेल रहा था तो ऐसा लगा कि जैसै मैं काफी बड़ी गलती कर रहा हूं। मैं गैप में बॉल को नहीं मार रहा था। हालांकि जब आपके पास अनुभव होता है और डीप बैटिंग का महत्व समझते हैं तो फिर ऐसा ही करते हैं। भारत की तरफ से खेलते हुए मेरा रोल हमेशा से यही रहा है। मुझे पता है कि पारी के आखिर में जाकर मैं काफी ज्यादा पावर हिटिंग कर सकता हूं।