Virat Kohli Ordered Food From Outside : भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर शर्मसार होना पड़ा था। टीम इंडिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इस हार के बाद से ही बीसीसीआई एक्शन मोड़ में आ गई थी और भारतीय क्रिकेट के लिए 10 सूत्रीय नियमों को लागू किया गया। भारतीय टीम पर लागू इन नियमों का प्रभाव अब पूरी तरह से अपना रूप दिखा रहा है।
बीसीसीआई के द्वारा जारी इन नए नियमों में खिलाड़ियों और सपोर्टिंग स्टाफ पर जबरदस्त सख्ती बरती जा रही है। जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के लेकर कोचिंग स्टाफ तक कोई भी अपने परिवार के साथ किसी दौरे पर ज्यादा वक्त नहीं बिता सकता और ना ही ज्यादा अपने परिवार वालों को साथ रख सकता है। इतना ही नहीं अपने पर्सनल असिस्टेंट को भी साथ में नहीं रख पाएंगे।
विराट कोहली खुद अपने हाथों से कर रहे हैं अपना काम
टीम इंडिया पर बोर्ड के इस नए नियम के लागू होने के बाद अब इसका प्रभाव भारतीय टीम के खिलाड़ियों पर साफ देखने को मिल रहा है। जिसमें भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को भी इस नियम से प्रभावित होते हुए देखा गया। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम इस वक्त दुबई में है। जहां प्रैक्टिस सेशन के दौरान विराट कोहली को खुद ही अपना एक काम करते हुए देखा जा सकता है।
BCCI की सख्ती का असर, कोहली के हाथ में दिखा खाने का पैकेट
जी हां...रविवार को टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के खत्म होने के बाद का एक वीडियो सामने आ रहा है। इस वीडिया में विराट कोहली को हाथों में पैक्ड खाना ले जाते हुए देखा जा रहा है। कहा जा रहा है कि उन्होंने बाहर से यह खाना मंगवाया है। इस वीडियो में कोहली के हाथों में इस तरह से खाने का पैकेट देखना हर किसी को आकर्षित कर रहा है। क्योंकि इससे पहले टीम इंडिया की रन मशीन को कभी ऐसे नहीं देखा गया है। यानी अगर उन्हें अपने पर्सनल असिसटेंट को साथ में रखने की अनमति होती तो ये काम उनका पीए कर रहा होता। लेकिन अब बोर्ड की सख्ती के हिसाब से खुद कोहली को ये काम करना पड़ा।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स की मानें तो विराट कोहली प्रैक्टिस सेशन के बाद 15 मिनट तक टीम के लोकल मैनेजर से बात की। लेकिन जब बस में बैठने का वक्त आया। कोहली को खुद अपने हाथ में खाने का पैकेट लेकर जाना पड़ा।