भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक स्पेशल वीडियो के जरिए एम एस धोनी को अपना ट्रिब्यूट दिया है। विराट कोहली ने कहा कि एम एस धोनी हमेशा उनके कप्तान रहेंगे भले ही वो भारत के लिए अब दोबारा नहीं खेलेंगे। बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर विराट कोहली के इस वीडियो को शेयर किया है।
विराट कोहली ने इस वीडियो में कहा,
"कभी-कभी जिंदगी में कुछ कहने के लिए शब्द कम पड़ जाते हैं और मेरे हिसाब से ये समय भी वैसा ही है। मैं यही कहना चाहुंगा कि आप हमेशा बस में सबसे पीछे बैठते थे और ज्यादा नहीं बोलते थे, लेकिन आपकी उपस्थिति और आपका औरा हमारे लिए काफी कुछ कह देता था। हमारी आपस में काफी अच्छी दोस्ती रही, क्योंकि हमारा एक ही लक्ष्य था और वो था टीम की जीत। आपके साथ और आपकी कप्तानी में खेलना मेरे लिए काफी शानदार रहा। मेरे शुरुआती करियर में आपने मुझ पर भरोसा जताया, जिसके लिए मैं हमेशा आभारी रहुंगा। जीवन के अगले पड़ाव के लिए मैं आपको शुभकामनाएं देता हूं। मैंने हमेशा यही कहा है और अब भी यही कहुंगा कि आप हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे।'
विराट कोहली ने एम एस धोनी के संन्यास पर किया था इमोशनल ट्वीट
आपको बता दें कि विराट कोहली ने इससे पहले भी एम एस धोनी के संन्यास पर शानदार ट्वीट किया था। उन्होंने कहा था " हर क्रिकेटर का सफर एक ना एक दिन जरुर समाप्त होता है। लेकिन इसके बावजूद जब किसी शख्स के आप इतने करीब होते हैं और वो जब ये फैसला लेता है तो आप इमोशनल हो जाते हैं। आपने इस देश के लिए जो भी किया है वो हमेशा हमारे दिलों में रहेगा।'
विराट कोहली ने दूसरे ट्वीट में लिखा, जो प्यार और सम्मान मुझे आपसे मिला वो हमेशा मेरे पास रहेगी। दुनिया ने आपकी कामयाबी देखी है और मैंने आपको जाना है। इतना सबकुछ देने के लिए धन्यवाद कप्तान।
विराट कोहली ने इसके अलावा एक वीडियो भी शेयर किया और कहा कि इन पलों के लिए शुक्रिया कप्तान।
ये भी पढ़ें: एम एस धोनी के संन्यास पर युवराज सिंह ने जबरदस्त वीडियो किया शेयर