भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक स्पेशल वीडियो के जरिए एम एस धोनी को अपना ट्रिब्यूट दिया है। विराट कोहली ने कहा कि एम एस धोनी हमेशा उनके कप्तान रहेंगे भले ही वो भारत के लिए अब दोबारा नहीं खेलेंगे। बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर विराट कोहली के इस वीडियो को शेयर किया है।विराट कोहली ने इस वीडियो में कहा,"कभी-कभी जिंदगी में कुछ कहने के लिए शब्द कम पड़ जाते हैं और मेरे हिसाब से ये समय भी वैसा ही है। मैं यही कहना चाहुंगा कि आप हमेशा बस में सबसे पीछे बैठते थे और ज्यादा नहीं बोलते थे, लेकिन आपकी उपस्थिति और आपका औरा हमारे लिए काफी कुछ कह देता था। हमारी आपस में काफी अच्छी दोस्ती रही, क्योंकि हमारा एक ही लक्ष्य था और वो था टीम की जीत। आपके साथ और आपकी कप्तानी में खेलना मेरे लिए काफी शानदार रहा। मेरे शुरुआती करियर में आपने मुझ पर भरोसा जताया, जिसके लिए मैं हमेशा आभारी रहुंगा। जीवन के अगले पड़ाव के लिए मैं आपको शुभकामनाएं देता हूं। मैंने हमेशा यही कहा है और अब भी यही कहुंगा कि आप हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे।'"I've always said this and I will say it again, you will always be my Captain," #TeamIndia Skipper @imVkohli pays his tribute to @msdhoni who announced his retirement from international cricket at 1929 hours yesterday.#ThankYouMSD pic.twitter.com/U6uWlow4lB— BCCI (@BCCI) August 16, 2020विराट कोहली ने एम एस धोनी के संन्यास पर किया था इमोशनल ट्वीटआपको बता दें कि विराट कोहली ने इससे पहले भी एम एस धोनी के संन्यास पर शानदार ट्वीट किया था। उन्होंने कहा था " हर क्रिकेटर का सफर एक ना एक दिन जरुर समाप्त होता है। लेकिन इसके बावजूद जब किसी शख्स के आप इतने करीब होते हैं और वो जब ये फैसला लेता है तो आप इमोशनल हो जाते हैं। आपने इस देश के लिए जो भी किया है वो हमेशा हमारे दिलों में रहेगा।'Every cricketer has to end his journey one day, but still when someone you've gotten to know so closely announces that decision, you feel the emotion much more. What you've done for the country will always remain in everyone's heart...... pic.twitter.com/0CuwjwGiiS— Virat Kohli (@imVkohli) August 15, 2020विराट कोहली ने दूसरे ट्वीट में लिखा, जो प्यार और सम्मान मुझे आपसे मिला वो हमेशा मेरे पास रहेगी। दुनिया ने आपकी कामयाबी देखी है और मैंने आपको जाना है। इतना सबकुछ देने के लिए धन्यवाद कप्तान।but the mutual respect and warmth I've received from you will always stay in mine. The world has seen achievements, I've seen the person. Thanks for everything skip. I tip my hat to you 👏🇮🇳 @msdhoni— Virat Kohli (@imVkohli) August 15, 2020विराट कोहली ने इसके अलावा एक वीडियो भी शेयर किया और कहा कि इन पलों के लिए शुक्रिया कप्तान।Thank you for these moments skip.I couldn't explain the mutual trust, respect and understanding we share better than these two videos I'm posting here today.The first one explains perfectly well who he is , selfless in the most intense moments.... pic.twitter.com/DYWvJ9ojOv— Virat Kohli (@imVkohli) August 16, 2020ये भी पढ़ें: एम एस धोनी के संन्यास पर युवराज सिंह ने जबरदस्त वीडियो किया शेयर