Virat Kohli Named In Delhi Ranji Team : विराट कोहली 13 साल के बाद रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे। उनको लेकर काफी समय से चर्चा चल रही थी कि वो दिल्ली के लिए मुकाबला खेलेंगे और अब इसकी अधिकारिक पुष्टि भी हो गई है। दिल्ली ने रेलवे के खिलाफ होने वाले अपने अगले मैच के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया है और इसमें विराट कोहली को भी जगह मिली है। विराट कोहली इस मैच में दिल्ली की कप्तानी नहीं करेंगे, बल्कि 25 वर्षीय खिलाड़ी आयुष बदोनी कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। ऋषभ पंत को स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है। उन्होंने पिछले मैच में खेला था लेकिन अब नहीं खेलेंगे।
दरअसल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार के बाद सभी भारतीय खिलाड़ियों के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलना अनिवार्य कर दिया गया है। इसी वजह से हाल ही में रोहित शर्मा भी मुंबई की तरफ से रणजी में खेलते हुए नजर आए थे। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा जैसे प्लेयर्स ने भी अपनी-अपनी टीमों के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेला। केएल राहुल कर्नाटक के लिए खेलेंगे। उन्हें भी टीम में शामिल कर लिया गया है।
विराट कोहली की फॉर्म पर है बड़ा सवालिया निशान
अब इस कड़ी में विराट कोहली का नाम जुड़ गया है। कोहली 30 जनवरी से रेलवे के खिलाफ होने वाले मैच में दिल्ली की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। उनके अलावा नवदीप सैनी, यश धुल, अर्पित राना और हिम्मत सिंह जैसे खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है। हाल ही में विराट कोहली की ट्रेनिंग का वीडियो भी सामने आया था जिसमें वो पूर्व भारतीय कोच संजय बांगर की निगरानी में प्रैक्टिस कर रहे थे। विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया टूर पर बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे और इसी वजह से उनके ऊपर काफी ज्यादा सवाल उठ रहे हैं।
रणजी ट्रॉफी के लिए दिल्ली की पूरी टीम इस प्रकार है
आयुष बदोनी (कप्तान), विराट कोहली, प्रणव राजवंशी (विकेटकीपर), सनत सांगवान, अर्पित राणा, मयंक गुसाईं, शिवम शर्मा, सुमित माथुर, वंश बेदी (विकेटकीपर), मनी ग्रेवाल, हर्ष त्यागी, सिद्धांत शर्मा, नवदीप सैनी, यश ढुल , गगन वत्स, जोंटी सिद्धू, हिम्मत सिंह, वैभव कांडपाल, राहुल गहलोत, जितेश सिंह।