एमएस धोनी और एबी डीविलियर्स के बीच कौन हैं विकेटों के बीच रनिंग के मामले में सबसे तेज? विराट कोहली ने दिया चौंकाने वाला जवाब 

विराट कोहली ने दिलचस्प जवाब दिया है
विराट कोहली ने दिलचस्प जवाब दिया है

मंगलवार को पूर्व दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) ने भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को अपने यूट्यूब चैनल के '360 शो' में लाइव चैट करने के लिए आमंत्रित किया। इस लाइव चैट के दौरान दोनों ने विकेटों के बीच सबसे तेज और सबसे खराब रनर का खुलासा किया।

हालांकि, एबी डीविलयर्स और विराट कोहली दोनों ही विकेटों के बीच तेज दौड़ने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस प्रश्न के उत्तर में दोनों को एक-दूसरे का नाम लेने की अनुमति नहीं थी। इसीलिए कोहली ने एमएस धोनी को और डीविलियर्स ने फाफ डू प्लेसी को चुना।

बातचीत के दौरान विराट और डीविलियर्स ने एक 'क्विक सिंगल्स' राउंड में भाग लिया, जिसमें उनसे विकेटों के बीच सबसे तेज दौड़ने वाले उस खिलाड़ी का नाम पूछा गया, जिनके साथ वे खेल चुके हैं या खेल रहे हैं।

इस सवाल के जवाब में कोहली ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम लिया, जो कि विकेटों के बीच काफी तेज गति से दौड़ने के लिए जाने जाते थे। इसके अलावा, एबी डीविलियर्स ने पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डू प्लेसी का नाम लिया। यहाँ तक कि विराट ने यह भी खुलासा किया कि जब वह धोनी और एबीडी के साथ खेल रहे थे तो उन्हें विकेटों के बीच कॉल करने की भी जरूरत नहीं पड़ती थी।

34 वर्षीय भारतीय अनुभवी विराट कोहली ने कहा,

निश्चित रूप से, यह एक सवाल भी नहीं है, मुझसे पहले भी यह सवाल पूछा गया है, एबी (डीविलियर्स) अब तक विकेटों के बीच सबसे तेज दौड़े हैं। एकमात्र अन्य व्यक्ति जिसके साथ मेरा इतना तालमेल और समझ थी, वह एमएस (धोनी) थे। अब मैं विकेटों के बीच की गति के बारे में नहीं जानता, लेकिन उनके (डीविलियर्स) और एमएस के साथ मुझे कॉल करने की भी जरूरत नहीं होती थी।

विकेटों के बीच सबसे खराब रनर हैं चेतेश्वर पुजारा - विराट कोहली

जब विराट कोहली से विकेटों के बीच सबसे खराब रनर को चुनने को कहा गया तब उन्होंने मजाकिया अंदाज में चेतेश्वर पुजारा का नाम लिया। इसके लिए उन्होंने साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गए एक टेस्ट मैच का जिक्र किया जिसमें पुजारा ने पहली पारी में अपने एक साथी को रन आउट करा दिया था और दूसरी पारी में खुद भी रन आउट हुए थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment