USA में विराट कोहली का T20I में ख़राब प्रदर्शन, रन बनाने के लिए तरसते हैं यहां; शर्मनाक आंकड़े आए सामने

विराट कोहली गोल्डन डक पर आउट हुए
विराट कोहली गोल्डन डक पर आउट हुए

Virat Kohli T20I performance in USA: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का 25वां मुकाबला सह-मेजबान यूएसए और भारत के बीच न्यूयार्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोहली बिना कोई रन बनाए ही अपना विकेट गंवा बैठे।

न्यूयॉर्क में खेले जा रहे यूएसए बनाम भारत मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएसए ने 8 विकेट खोकर 110 रन बनाए। 111 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। उन्होंने पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर विराट कोहली के रूप में अपना पहला विकेट खो दिया।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली फ्लॉप

विराट कोहली ने इस साल आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था और सबसे अधिक रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की थी। इसके बाद, वह यूएसए के लिए रवाना हुए और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा लिया। हालांकि, यूएसए में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके प्रदर्शन में काफी गिरावट आई है और वह रन बनाने के लिए जूझते नजर आ रहे हैं। कोहली ने इस टूर्नामेंट में आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेला, जिसमें वह मात्र 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी वह मात्र 4 रन बनाकर आउट हो गए थे। वहीं, यूएसए की टीम के खिलाफ अपना खाता भी नहीं खोल पाए।

यूएसए में रास नहीं आती बल्लेबाजी

टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली 2024 में इस टूर्नामेंट में एक-एक रन के लिए जूझते नजर आ रहे हैं। कोहली ने इस टूर्नामेंट में अब तक 3 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने मात्र 5 रन बनाए हैं, जबकि एक बार शून्य पर भी आउट हुए हैं। यूएसए पहुंचते ही कोहली के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन में एक बार फिर से गिरावट देखी गई है।

इसके अलावा, यदि यूएसए में विराट कोहली के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन का उल्लेख करें तो उन्होंने यहां पर 6 पारियां खेली हैं, जिसमें उन्होंने 11.33 की औसत से 68 रन बनाए हैं। वहीं, उनका स्ट्राइक रेट मात्र 97.14 का रहा है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now