टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने एशिया कप से पहले ऐसा बड़ा कारनामा किया है जिसे जानकर आप भी चौंक जाएंगे। विराट कोहली ने फिटनेस के मामले में एक नया पैमाना स्थापित किया है। कोहली ने एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से पहले यो-यो टेस्ट में 17.2 का स्कोर हासिल करके सबको हैरान कर दिया है। विराट कोहली ने खुद इस बात की जानकारी दी।
विराट कोहली को पूरी दुनिया में उनके बेहतरीन खेल के अलावा उनके फिटनेस के लिए भी जाना जाता है। वो वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं और कोहली का ध्यान अपनी फिटनेस पर काफी ज्यादा रहता है। यही वजह है कि कई सारे क्रिकेटर उनसे काफी प्रेरित होते हैं।
विराट कोहली ने यो-यो टेस्ट में 17.2 का स्कोर किया हासिल
वहीं विराट कोहली ने खुलासा किया है कि उन्होंने यो-यो टेस्ट में 17.2 का स्कोर हासिल किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर तस्वीर शेयर कर ये जानकारी दी। कोहली ने लिखा,
यो-यो टेस्ट पास करने की खुशी अलग ही होती है। 17.2 का स्कोर हासिल किया।
आपको बता दें कि एशिया कप के लिए सेलेक्टर्स ने भारत की 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है जिसमें केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों की वापसी हुई है। हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा को भी जगह मिली है। संजू सैमसन को बतौर रिज़र्व खिलाड़ी के तौर पर रखा गया है। गेंदबाजी की अगर बात करें तो रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
भारतीय टीम में कई खिलाड़ी इंजरी के बाद वापसी कर रहे हैं। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर काफी समय से चोटिल थे लेकिन उनको टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा बुमराह की भी वापसी हुई है।