Virat Kohli Ranji Trophy Match : भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली 13 साल के बाद रणजी ट्रॉफी का मैच खेल रहे हैं। उन्होंने इससे पहले आखिरी बार साल 2012 में दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी का मैच खेला था और उसके बाद से अब जाकर खेल रहे हैं। इसकी काफी ज्यादा चर्चा हो रही है। वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने विराट कोहली के आखिरी रणजी मैच को याद करते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि साल 2012 में जो विराट कोहली की कमजोरी थी, वही आज भी है।
दरअसल विराट कोहली ने साल 2012 में अपना आखिरी रणजी मैच उत्तर प्रदेश के खिलाफ गाजियाबाद में खेला था। उस मैच में यूपी की तरफ से कई दिग्गज खिलाड़ी खेल रहे थे। मोहम्मद कैफ, सुरेश रैना, भुवनेश्वर कुमार और प्रवीण कुमार जैसे प्लेयर खेले थे और शायद यही वजह है कि दिल्ली की टीम को उस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।
विराट कोहली को लेकर मोहम्मद कैफ ने क्या कहा?
मोहम्मद कैफ ने विराट कोहली के रणजी ट्रॉफी में वापसी पर उनके 2012 वाले बयान को याद किया है और बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा,
उस मैच में सभी बड़े स्टार खिलाड़ी खेल रहे थे। यूपी के लिए सुरेश रैना, कैफ, भुवनेश्वर कुमार, प्रवीण कुमार जैसे प्लेयर हिस्सा ले रहे थे। दिल्ली की टीम की बात करें तो उनके पास वीरेंदर सहवाग, गौतम गंभीर, विराट कोहली, आशीष नेहरा और इशांत शर्मा जैसे प्लेयर थे। मुझे लगा कि विराट कोहली के बल्ले का किनारा जरूर लगेगा और इसी वजह से मुझे अलर्ट रहना चाहिए और जब विराट कोहली ड्राइव के लिए गए तो ऐसा ही हुआ। मैं विश्वास नहीं कर सकता कि 2012 में दिल्ली के खिलाफ हमारा मैच विराट कोहली का आखिरी रणजी मैच था। विराट कोहली की जो कमजोरी उस वक्त थी वो आज भी कायम है। भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें दो बार आउट किया था। जिस तरह से वो ऑस्ट्रेलिया में आउट हो रहे थे, ठीक उसी तरह से वो रणजी मैच में भी आउट हुए थे। हालांकि इस कमजोरी के बावजूद विराट कोहली ने अपने करियर में जो कुछ भी हासिल किया है वो काबिलेतारीफ है।