विराट कोहली के रणजी ट्रॉफी मैच का फैंस घर बैठे ले पाएंगे लुत्फ? जानें लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग से जुड़ी पूरी जानकारी 

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Photo Credit_Getty)
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Photo Credit_Getty)

Delhi vs Railways Ranji Trophy Match Live Broadcasting: भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली लंबे समय के बाद रणजी के रण में अपना जौहर दिखाने के लिए उतरेंगे। टीम इंडिया के लिए पिछले करीब 15 सालों से सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी रहे विराट कोहली 2012 के बाद पहली बार रणजी ट्रॉफी का मैच खेलने के लिए तैयार हैं, जहां वो 30 जनवरी को दिल्ली के लिए रेलवे के खिलाफ शुरू होने वाले मैच के लिए एक्शन में नजर आएंगे।

दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं। 12 साल बाद रणजी में उतर रहे विराट कोहली की बल्लेबाजी देखने के लिए फैंस अपनी सीट की पेटी बांध चुके हैं। लेकिन इनको झटका देने वाली खबर आ रही है, क्योंकि दिल्ली और रेलवे के बीच होने वाले मैच का टीवी पर लाइव प्रसारण और नहीं किया जाएगा। वहीं इस मैच के लिए लाइव स्ट्रीमिंग भी नहीं होने की जानकारी सामने आ रही है।

जी हां... टीम इंडिया के इस दिग्गज बल्लेबाज को लंबे समय के बाद रणजी के रण में देखने का इंतजार कर रहे फैंस को निराशा हाथ लगेगी। क्योंकि वो अपने घर बैठे इस मैच का लुत्फ नहीं उठा पाएंगे। बीसीसीआई के रोस्टर में ये मैच लाइव प्रसारण की लिस्ट में शामिल नहीं है। ऐसे में जिन फैंस को कोहली की बल्लेबाजी देखनी है, उन्हें दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम जाना होगा।

दिल्ली बनाम रेलवे मैच का फैंस घर से नहीं ले पाएंगे मजा

इस मैच के लाइव प्रसारण को लेकर डीडीसीए ने पीटीआई के साथ बात करते हुए कहा,

"हमें नहीं पता कि बीसीसीआई आखिरी समय में कोई अरेंजमेंट करेगी या नहीं, क्योंकि कोहली खेल रहे हैं, लेकिन हमें इस मैच के ब्रॉडकास्टिंग के बारे में कुछ भी नहीं बताया गया है। आम तौर पर सभी बड़े सेंटर्स को एक लाइव मैच आवंटित किया जाता है। हमने तमिलनाडु के खिलाफ एक मैच खेला था, जिसका सीधा प्रसारण किया गया था। प्रसारण के लिए रोस्टर महीनों पहले से तय होता है।"

वहीं बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया,

"अगले राउंड में, मुख्य मैच जिसका टीवी पर प्रसारण किया जाएगा और साथ ही लाइव स्ट्रीम भी किया जाएगा- वह है कर्नाटक बनाम हरियाणा, जो चिन्नास्वामी में होगा। दो और मैच स्ट्रीम किए जाएंगे। उनमें से एक ईडन गार्डन में बंगाल बनाम पंजाब है। तीसरे मैच की स्ट्रीमिंग है, लेकिन अभी तक इसमें दिल्ली शामिल नहीं है।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications