पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को टीम का कोच बनाए जाने की खबरें चल रही है वहीँ विराट कोहली का कहना है कि उन्हें इस बारे में कुछ भी पता नहीं है। कोहली का कहना है की द्रविड़ को रवि शास्त्री की जगह रिप्लेस करने को लेकर अब भी उन्हें बीसीसीआई के टॉप अधिकारियों से बात करना बाकी है, उन्हें इस बारे में फ़िलहाल कोई जानकारी नहीं है।
द्रविड़ को कोच बनाने की बातों पर कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में कप्तानों की एक प्रेस वार्ता में कहा कि उस मोर्चे पर क्या हो रहा है, इसका ठीक-ठीक अंदाजा नहीं है। अभी किसी से विस्तृत चर्चा नहीं हुई है।
हालांकि कोहली ने इन सवालों को टाल दिया है लेकिन द्रविड़ को कोच बनाने की अटकलें काफी जोरों पर है। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की सीरीज के दौरान द्रविड़ को पदभार संभालने के लिए कहा जा सकता है। रवि शास्त्री का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप के बाद समाप्त हो जाएगा। ऐसे में टीम इंडिया को निश्चित तौर पर नए कोच की सेवाएं मिलेगी। रवि शास्त्री पहले ही कह चुके हैं कि वह कार्यकाल को आगे बढ़ाये जाने के इच्छुक नहीं हैं। ऐसे में द्रविड़ का नाम अब आगे आ रहा है।
48 वर्षीय द्रविड़ पिछले छह वर्षों से राष्ट्रीय 'ए' और अंडर -19 सेट-अप के प्रभारी हैं और ऋषभ पंत, आवेश खान, पृथ्वी शॉ, हनुमा विहारी और शुभमन गिल जैसे कई खिलाड़ियों का मार्गदर्शन कर चुके हैं। वह वर्तमान में बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख हैं।
कुछ समय पहले श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय टीम के कोच के रूप में भी द्रविड़ साथ में गए थे। ऐसे में कहा जा सकता है कि वह कोच के रूप में पहली पसंद हैं। फैन्स ने भी तब मांग की थी कि द्रविड़ को पूर्णकालिक कोच बनाया जाए। हालांकि फ़िलहाल टी20 वर्ल्ड कप है और टीम के प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहेंगी।