भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली(Virat Kohli) ने अपने आक्रामक सेलिब्रेशन को लेकर बड़ा खुलासा किया है। विराट कोहली पहले मैदान में काफी ज्यादा आक्रामक तरीके से सेलिब्रेट करते थे लेकिन अब उनका कहना है कि ये सारी चीजें बीत बात हो गई हैं। विराट कोहली के मुताबिक वो अब उतना ज्यादा आक्रामक सेलिब्रेशन नहीं करते हैं।
विराट कोहली की अगर बात करें तो पिछले साल एशिया कप से पहले वो उतने अच्छे फॉर्म में नहीं थे। उनके बल्ले से ज्यादा बड़ी पारियां नहीं आ रही थीं और वो शतक नहीं लगा पा रहे थे। हालांकि एशिया कप से उन्होंने जबरदस्त वापसी की और अब लगातार रन बना रहे हैं।
पिछले कुछ सालों में अब मैं ज्यादा मैच्योर हो गया हूं - विराट कोहली
विराट कोहली को मैदान में उनके आक्रामक अंदाज के लिए जाना जाता है लेकिन उनका मानना है कि अब वो इतने ज्यादा आक्रामक नहीं रहते हैं। आइईसीसी से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
पिछले दो-ढाई साल ने मुझे काफी कुछ सिखा दिया है। पहले जिस तरह का सेलिब्रेशन मैं करता था, वो अब बीती बात हो चुकी है। मुझे काफी ज्यादा सुझाव इसको लेकर मिले। लोग मुझे कह रहे थे कि मैं ये गलती कर रहा था, वो गलती कर रहा था। खराब फॉर्म के समय मैंने अपनी अच्छी बल्लेबाजी के सारे वीडियोज देखे। मैंने पाया कि मेरा एप्रोच तो उसी तरह का है और तकनीक भी वैसी ही है लेकिन बस मानसिक तौर पर मेरे अंदर वो कमी थी। मैं इसे किसी को बता नहीं पा रहा था।
आपको बता दें कि विराट कोहली अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे हैं और इसी वजह से वो चाहेंगे कि ना केवल इस बार ट्रॉफी जीतें, बल्कि ज्यादा से ज्यादा रन भी बनाएं। उनका हालिया प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। उन्होंने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त शतकीय पारी खेली थी।