भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने पूर्व कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) के साथ अपने रिश्ते को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि एम एस धोनी के साथ उनका रिश्ता विश्वास और आपसी समझ पर टिका हुआ है। किंग कोहली के मुताबिक एम एस धोनी के साथ उनकी दोस्ती को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है।
विराट कोहली और एम एस धोनी की बात करें तो दोनों ही प्लेयर्स के आपस में काफी अच्छे रिश्ते रहे हैं। कई बार विराट कोहली ने एम एस धोनी की तारीफ की है। एक बार फिर विराट कोहली ने एम एस धोनी के साथ अपने बॉन्ड को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। विराट कोहली के मुताबिक धोनी और उनका रिश्ता विश्वास और भरोसे पर कायम है। वे दोनों एक दूसरे पर काफी भरोसा करते थे।
मैं और एम एस धोनी एक दूसरे पर काफी विश्वास करते थे - विराट कोहली
विराट कोहली ने आईसीसी रिव्यू पोडकास्ट में कहा 'एम एस धोनी के साथ जो मेरी दोस्ती और रिलेशनशिप है उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है क्योंकि ये आपसी समझ और विश्वास पर टिका हुआ है। हम लोग जब एक साथ बल्लेबाजी करते थे तो गेंद गैप में जाने पर हम एक दूसरे को कॉलिंग नहीं करते थे क्योंकि मुझे पता था कि एम एस धोनी जरूर दो रन भागेंगे और मैं भी दो ही रन भागूंगा। हां, 10-12 सालों में केवल एक बार कुछ गलती हुई होगी। हम लोग ज्यादातर इस बात का भी ध्यान रखते थे कि टीम को क्या जरूरत है और जीत दिलाने के लिए क्या करना चाहिए।'
विराट कोहली ने आगे कहा 'हमें एक दूसरे पर हमेशा काफी विश्वास रहता था कि हम टीम को मैच जिताने वाले हैं। इसी विश्वास और भरोसे की वजह से गेम के बाहर भी हमारा रिलेशनशिप और मजबूत हुआ।'