IND vs SA: एम एस धोनी के साथ फोटो ट्वीट करने को लेकर विराट कोहली ने दिया बड़ा बयान

विराट कोहली 
विराट कोहली 

गुरूवार को जिस दिन भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान होना था, उसी दिन कप्तान विराट कोहली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें खुद विराट कोहली और एमएस धोनी साथ में थे। इसके बाद फैंस ने अटकलें लगानी शुरू कर दी कि शायद एमएस धोनी संन्यास का ऐलान करने वाले हैं और इसी वजह से विराट ने उनके साथ इस फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

हालांकि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत से पहले विराट ने उस फोटो को शेयर करने के पीछे वजह का खुलासा किया और कहा कि लोगो ने उनके ट्वीट का गलत मतलब निकाल लिया, जिसकी उम्मीद उन्हें नहीं थी।

उन्होंने कहा, "मेरे दिमाग में फोटो डालने से पहले दूर-दूर तक इस तरह का ख्याल नहीं था। मेरे लिए वो मैच बहुत ही खास था और मैंने उस मैच को लेकर कभी बात नहीं की थी, इसलिए मैंने सोचा कि उसको लेकर एक पोस्ट शेयर करुं, लेकिन लोगो ने उस पोस्ट का अलग ही मतलब निकाल लिया।"

विराट कोहली ने इसके बाद एमएस धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि उनका कोई विकल्प नहीं है और उन्होंने साबित किया है उम्र महज एक आंकड़ा है। उनके जैसे अनुभवी खिलाड़ी का होना किसी भी टीम के लिए फायदेमंद साबित होता है।

विराट ने आगे टीम के युवा खिलाड़ियों के बारे में बात करते हुए कहा," हम इस सीरीज में ऐसे खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं जिन्होंने पिछले एक-दो साल में घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है। यह टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ सयोंजन की तलाश में अच्छा कदम है और हमेशा एक तरह के सयोंजन से आप नहीं खेल सकते। अगर दूसरी टीमों के पास नंबर 9 तक बल्लेबाजी है तो हमारे पास क्यों नहीं? जो भी निर्णय लिए गए वो भविष्य को ध्यान में रखकर लिए गए हैं।"

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता