भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने होटल रूम का वीडियो लीक होने के बाद उसकी आधिकारिक कंपलेन करने से मना कर दिया है। विराट कोहली ने कहा है कि वो मामले को आगे नहीं बढ़ाएंगे।
दरअसल टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से पूर्व टीम ने पर्थ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच खेला था। उसी दौरान विराट कोहली के कमरे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया। इस वीडियो में दिखाया गया कि विराट कोहली के कमरे में क्या-क्या चीजें रखी हुई हैं। वहां कोहली के जूते, सूटकेस में रखा सामान और कपड़े भी दिख रहे हैं। अपनी प्राइवेसी में दखल से विराट कोहली काफी नाराज हुए और उन्होंने इस वीडियो को शेयर कर लोगों की प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील की।
होटल के स्टाफ ने इस पूरे मामले को लेकर माफी मांगी है और एक स्टेटमेंट भी जारी किया है। इस स्टेटमेंट मे उन्होंने बताया कि होटल के मैनेजमेंट ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया है और जो भी इसमें शामिल हैं उन पर एक्शन लिया गया है।
विराट कोहली ने कंपलेन करने से किया इंकार
वहीं विराट कोहली से जब भारतीय टीम ने आधिकारिक तौर पर शिकायत दर्ज कराने की बात कही तो उन्होंने इंकार कर दिया। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक,
टीम मैनेजमेंट ने विराट कोहली से पूछा कि क्या वो होटल से इसकी अधिकारिक शिकायत दर्ज कराना चाहते हैं। इस पर विराट कोहली ने मना कर दिया। इसलिए अब ये मामला आगे नहीं जाएगा।
इससे पहले विराट कोहली ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा था कि मैं समझता हूं कि फैंस को अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखने और उनसे मिलने में खुशी होती है। अगर मुझे अपने ही होटल के कमरे में प्राइवेसी नहीं मिलेगी तो मैं अपना निजी स्पेस कहां देखूं। कृपया लोगों की निजता का सम्मान करें।