विराट कोहली (Virat Kohli) को वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया गया है और उनकी जगह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वनडे का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। कोहली ने टी20 की कप्तानी पहले ही छोड़ दी थी और अब उन्हें वनडे की भी कप्तानी से हटा दिया गया है।
हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में एक चौंकाने वाली खबर निकलकर सामने आ रही है। खबरों के मुताबिक विराट कोहली खुद कप्तानी छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे। हालांकि बीसीसीआई ने उन्हें 48 घंटे का वक्त दिया था कि वो खुद ही ऐलान कर दें कि उन्होंने कप्तानी छोड़ दी है लेकिन विराट कोहली ने ऐसा कुछ भी नहीं किया। 48 घंटे के बाद बोर्ड ने एक बयान जारी कर रोहित शर्मा को कप्तान बनाने का ऐलान कर दिया और इसमें विराट कोहली का कहीं जिक्र तक नहीं किया गया।
बीसीसीआई ने ट्वीट कर रोहित शर्मा को कप्तान बनाने का ऐलान किया
बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट करते हुए लिखा कि अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने श्री रोहित शर्मा को वनडे और टी20 कप्तान के रूप में नामित करने का निर्णय लिया है।
रोहित शर्मा के नाम की चर्चा काफी समय से चल रही थी। सबसे पहले उनको न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया और वहां उनका प्रदर्शन शानदार रहा। टीम ने सभी तीनों मैचों में जीत दर्ज करने में सफलता हासिल की। इसके बाद रोहित को अब वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है।
आपको बता दें कि विराट कोहली को एम एस धोनी के बाद टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था।उनकी कप्तानी में भारत ने 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी में फाइनल और 2019 के वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। हालांकि वो इस दौरान आईसीसी का टाइटल नहीं जीत पाए।