विराट कोहली की वजह से Ranji Trophy का गूगल पर दिखा जलवा, लाइव स्ट्रीमिंग ऐप पर भी दर्ज हुआ जबरदस्त आंकड़ा 

India Men
विराट कोहली मैच के दौरान

Virat Kohli in Ranji Trophy: 30 जनवरी से रणजी ट्रॉफी 2024-25 के आखिरी राउंड के मैचों की शुरुआत हुई। एलीट ग्रुप डी में दिल्ली का सामना रेलवे से हो रहा है। ये मुकाबला दिल्ली के साथ भारतीय फैंस के लिए काफी खास है, क्योंकि इसमें दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी खेल रहे हैं। जब से कोहली ने इस मैच के लिए अपनी उपलब्ध्ता के बार में बताया था, तभी से फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हो गए थे। 12 सालों के बाद किंग कोहली रणजी ट्रॉफी में मैच खेलने उतरे हैं। उनकी लोकप्रियता का क्रेज गूगल के आंकड़ों पर भी देखने को मिला है।

दरअसल, रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों पर रणजी ट्रॉफी को गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया है। इसकी वजह कौन हैं ये किसी को बताने की जरूरत नहीं है। इससे वर्ल्ड क्रिकेट में कोहली के इम्पैक्ट के बारे में पता चलता है। वहीं, दिल्ली और रेलवे के बीच हो रहे मैच के पहले दिन जियो सिनेमा ऐप पर 94 लाख व्यूज दर्ज किए गए।

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हो रहे इस मैच के पहले कोहली को देखने के लिए फैंस की भारी भीड़ उमड़ी थी। फैंस को काबू करने के लिए DDCA का खास इंतजाम करने पड़े। इस दौरान पैरामिलिट्री फोर्स की भी मदद ली गई। हालांकि, इतनी व्यवस्था के बाद भी स्टेडियम में भगदड़ मचने की खबर सामने आई। दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, इसकी वजह से पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा, जिसमें कुछ फैंस घायल हो गए।

मैच के पहले दिन विराट कोहली की नहीं आई बल्लेबाजी

दिल्ली और रेलवे के बीच हो रहे इस मैच में कप्तान आयुष बदोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले खेलते हुए रेलवे की पूरी टीम 67.4 ओवरों में 241 रन पर ढेर हो गई। टीम की ओर से सबसे अधिक रन उपेंद्र यादव (95) ने बनाए। वहीं, दिल्ली की तरफ से सुमित माथुर सबसे कामयाब गेंदबाज रहे, उन्होंने सिर्फ 20 देकर 3 विकेट झटके।

जवाबी पारी में दिल्ली ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट खोकर 41 रन बना लिए। सनत सांगवान (9) और यश धुल (10) क्रीज पर हैं। विराट कोहली की अभी तक बल्लेबाजी नहीं आई।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications