विराट कोहली लौटे भारत, एयरपोर्ट पर फैंस से की बात; किंग ने कहा 'आग लगानी है...'

विराट कोहली
विराट कोहली की तस्वीर (photo credit: x.com/Trend_VKohli)

Virat Kohli returned to India from London: भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली लंदन से भारत लौट आए हैं। विराट कोहली को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, अपने फेवरेट क्रिकेटर को अपने देश में वापस देख फैंस काफी खुश हैं। बता दें कि विराट कोहली बांग्लादेश के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद अपनी पत्नी और बच्चों के पास लंदन चले गए थे। मुंबई एयरपोर्ट पर विराट जैसे ही पहुंचे उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस की भीड़ जमा हो गई। विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए लंदन से भारत लौट आए हैं।

Ad

आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 16 अक्टूबर से हो रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम बेंगलुरु में खेला जाएगा। वहीं सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 से 28 अक्टूबर के बीच पुणे में खेला जाएगा। वहीं तीसरा और आखिरी मुकाबला टेस्ट मैच 1 से 5 नवंबर के बीच मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

लंदन से भारत आए विराट कोहली

भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली अपनी नई सीरीज के लिए लंदन से भारत वापस आ गए है। विराट कोहली जैसे ही एयरपोर्ट पहुंचे पैपराजी ने उन्हें घेर लिया। कैमरे के सामने पोज देते हुए टाइम का हवाला देते हुए जैसे ही विराट कोहली अपनी कार के पास बढ़े तभी एक फैन ने पीछे से आवाज लगाई कि 'बॉर्डर-गावस्कर (BGT) में आग लगानी है सर।' विराट कोहली को पहले तो कुछ समझ नहीं आया, लेकिन बाद में उन्होंने फैन से सहमति जताते हुए अपना रिएक्शन दिया जो कि अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। विराट कोहली ने भी फैन को रिएक्शन देते हुए कहा कि हां आग लगानी है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों सीरीज के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम को नवंबर में शुरू होने से वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पांच टेस्ट मैच खेलनी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से होगा।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications