भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने लगातार बेहतरीन परफॉर्मेंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि वो क्यों लगातार इतना अच्छा प्रदर्शन कर पा रहे हैं। विराट कोहली के मुताबिक वो लगातार खुद को बेहतर करने पर जोर देते हैं, ना कि इस चीज पर ध्यान देते हैं कि उन्हें सबसे श्रेष्ठ बनना है। कोहली के मुताबिक वो लगातार बस इसी चीज पर ध्यान देते हैं कि कैसे खुद के अंदर सुधार लाया जाए।
विराट कोहली की अगर बात करें तो वर्ल्ड कप 2023 में वो काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। रन चेज करते हुए उन्होंने कई जबरदस्त पारियां खेली हैं। इसके अलावा उनके अब 48 वनडे शतक भी हो गए हैं और वो सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने से महज दो शतक ही दूर हैं। पिछले मैच में वो इसके करीब पहुंचे थे लेकिन बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए थे।
मैं खुद के अंदर सुधार पर जोर देता हूं - विराट कोहली
विराट कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान अपनी सफलता का मंत्र बताया। उन्होंने कहा,
मैंने हमेशा इस पर काम किया है कि हर एक दिन, हर प्रैक्टिस सेशन, हर साल और हर सीजन खुद को कैसे बेहतर कर सकूं। इसी वजह से मैं इतने लंबे समय तक परफॉर्म कर पाया हूं। अगर ये मानसिकता ना हो तो फिर लगातार इतना अच्छा प्रदर्शन करना संभव नहीं हो पाएगा। अगर परफॉर्मेंस ही आपका लक्ष्य है तो फिर कुछ दिन बाद आप संतुष्ट हो जाएंगे और अपने गेम पर काम करना बंद कर देंगे। मेरा हमेशा से सुधार की तरफ ज्यादा जोर रहा है ना कि श्रेष्ठ बनने पर। मुझे नहीं पता कि सबसे बेहतर बनने की परिभाषा क्या होती है और इसकी कोई लिमिट ही नहीं है। इसी वजह से हर दिन मैं अपने अंदर सुधार करने की कोशिश करता हूं। इसकी वजह से परफॉर्मेंस अपने आप हो जाता है, क्योंकि आपका माइंडसेट होता है कि टीम को कैसे जीत दिलाएं।