कैसे शुरू हुई विराट कोहली और नोवाक जोकोविच के बीच बातचीत, दिग्गज बल्लेबाज ने खुद किया खुलासा

(Photo Courtesy: Twitter)
(Photo Courtesy: Twitter)

भारत और अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला जाएगा। इस मैच से भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 इंटरनेशनल में वापसी करने वाले हैं। अपनी वापसी से पहले विराट कोहली ने टेनिस दिग्गज नोवाक जोकोविच (Novac Djokovic) को लेकर एक खास खुलासा किया है। कोहली ने बताया कि कैसे उनकी और नोवाक की दोस्ती हुई और दोनों ने कैसे एक-दूसरे से बातचीत की शुरुआत की।

Ad

इस भारतीय बल्लेबाज से पहले नोवाक जोकोविच ने खुद बताया था कि उनकी कोहली से बातचीत होती रहती है। अब कोहली की तरफ से भी इसका खुलासा हुआ है।

बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में विराट कोहली ने बताया, ‘जब मैं एक बार अपना इंस्टाग्राम चला रहा था, तो मैंने जोकोविच की प्रोफाइल देखी। मैं उन्हें मैसेज करने के लिए बटन दबाया तो मैंने देखा कि उनका मैसेज पहले से मेरे पास आया हुआ था। पहले मुझे लगा कि यह फेक अकाउंट पर बाद में मैंने देखा कि यह उनका ही अकाउंट है। उसके बाद से मेरी और उनकी बातचीत शुरू हुई। हम एक-दूसरे को हमेशा शुभकामनाएं भेजते हैं।’

Ad

विराट कोहली ने आगे बताया, ‘जब मैंने वनडे का 50वां शतक लगाया था तो नोवाक जोकोविच ने एक स्टोरी पोस्ट की थी और मुझे खास संदेश भेजा था।’

वहीं, इससे पहले नोवाक जोकोविच ने विराट कोहली के साथ अपनी बातचीत को लेकर बताया था, ‘मैं और विराट कोहली पिछले कुछ सालों से एक-दूसरे से मैसेज के जरिए बात कर रहे हैं। हालांकि अभी तक हमें व्यक्तिगत रूप से एक-दूसरे से मिलने का मौका नहीं मिला है। मैं स्पष्ट रूप से उनकी करियर और उपलब्धियों के लिए हमेशा प्रशंसा करता हूं।’

आपको बता दें कि विराट कोहली आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में खेलने उतरे थे। ऐसे में आज उनके लम्बे समय बाद भारत के लिए सबसे छोटे फॉर्मेट में खेलते नजर आने की सम्भावना है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications