भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने पूर्व कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि जब उनके बल्ले से ज्यादा रन नहीं आ रहे थे और वो स्ट्रगल कर रहे थे तब एम एस धोनी ने उनसे क्या कहा था। विराट कोहली के मुताबिक एम एस धोनी जैसा सीनियर होना उनके लिए काफी बड़ी बात है।
दरअसल लगभग तीन साल तक विराट कोहली का फॉर्म उतना अच्छा नहीं रहा था। वो ज्यादा बड़ी पारियां नहीं खेल पा रहे थे। एशिया कप 2022 से उन्होंने फॉर्म में वापसी की। एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने जबरदस्त शतक लगाया और अब टी20 वर्ल्ड कप में भी वो जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं।
विराट कोहली जब खराब फॉर्म में थे तब उनकी काफी आलोचना की गई। यहां तक कि उन्हें टीम से बाहर करने की भी मांग की गई। हालांकि कोहली ने जबरदस्त तरीके से फॉर्म में वापसी की है और सभी आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है।
एम एस धोनी के साथ मेरा बॉन्ड काफी जबरदस्त था - विराट कोहली
विराट कोहली के मुताबिक एम एस धोनी एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने स्ट्रगल के समय उन्हें अच्छा सा संदेश दिया था और इसकी वो काफी कद्र करते हैं। कोहली ने बताया,
केवल एक शख्स था जिसने सही में मुझसे बात की वो एम एस धोनी थे। मैं काफी भाग्यशाली हूं कि जो प्लेयर मुझसे सीनियर है उसके साथ मेरा रिलेशनशिप और बॉन्ड इतना बेहतरीन है। हमारे बीच आपस में काफी अच्छी समझ है और हम एक दोस्त से कहीं ज्यादा हैं। उन्होंने अपने मैसेज में मुझसे यही कहा। जब आपसे मजबूत होने की उम्मीद की जाती है तो फिर लोग पूछना भूल जाते हैं कि आप कैसे हैं। मैंने हमेशा उस व्यक्ति की तरफ देखा जो काफी कॉन्फिडेंट हो, मानसिक रूप से काफी मजबूत हो और किसी भी हालात से बाहर निकल सके।