विराट कोहली ने बताया, किस वजह से वेस्टइंडीज दौरे के लिए रोहित शर्मा को दिया आराम

वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी वन-डे और टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम देने का फैसला किया। रोहित को आराम देने का फैसला कई लोगों के लिए पूरी तरह से हैरानीभरा था, लेकिन कप्तान विराट कोहली ने पुष्टि की है कि रोहित अभी चोट से पूरी तरह उबरे नहीं है, जिसकी वजह से वो तीन महीने तक मैदान से दूर थे और टीम प्रबंधन उनकी चोट के साथ कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है। बांग्लादेश को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के सेमीफाइनल में आसानी से हराने के बाद कोहली से रोहित को टीम से बाहर करने की वजह पूछी, जिस पर भारतीय कप्तान ने कहा, 'रोहित ने वापसी की और पूरा आईपीएल सीजन खेला, जो काफी थकाऊ था। उनकी टीम फाइनल में पहुंची थी और उन्हें हम सभी खिलाड़ियों में से सबसे कम आराम का मौका मिला। इसके अलावा उनकी बड़ी हिप सर्जरी हुई और उस क्षेत्र के मांसपेशियां नाजुक होती है और आज भी दाएं घुटने में उनके कुछ परेशानी दिख रही थी।' यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा के शतक से भारत की 'विराट' जीत, अब हाई-वोल्टेज मुकाबले की तैयारी उन्होंने आगे कहा, 'इसलिए हमने रोहित को आराम कराने का फैसला लिया। वो बहुत ही शानदार खेल रहे हैं और इसमें कोई संदेह नहीं कि वो टीम में क्या लेकर आए हैं। हम उन्हें सुरक्षित रखना चाहते हैं क्योंकि आने वाले समय में हमें बड़े दौरों पर जाना है और उनका योगदान हमारे लिए महत्वपूर्ण होगा।' इससे पहले भारतीय चयनकर्ताओं ने वेस्टइंडीज सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। ऋषभ पंत और कुलदीप यादव को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने का तोहफा मिला है और दोनों को पहली बार वन-डे टीम में शामिल किया गया। वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, ऋषभ पंत, अजिंक्य रहाणे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), युवराज सिंह, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, दिनेश कार्तिक।

Edited by Staff Editor