भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का आज जन्मदिन है। इस मौके पर उन्हें दुनियाभर से शुभकामनाएं मिल रही हैं। स्टार स्पोर्ट्स ने भी विराट की एक वीडिया शेयर की है जिसमें उन्हें उनसे जुड़े कुछ सवालों का जवाब देते हुए देखा जा सकता है।कोहली के 34वें जन्मदिन के मौके पर स्टार स्पोर्टस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है। यह वीडियो उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है क्योंकि इसमें विराट अपने से जुड़े सवालों के जवाब दे रहे हैं जिन्हें उनके फैंस हमेशा से जानने के लिए उत्सुक हैं। वीडियो की शुरुआत में विराट से पूछा गया कि क्या आप क्रिकेट के GOAT हैं जिसपर उन्होंने जवाब दिया कि नहीं। क्रिकेट में केवल दो ही दिग्गज हैं, वो हैं सचिन तेंदुलकर और सर विवियन रिचर्ड्स।इसके बाद उनके पूछा गया कि उनका ऑस्ट्रेलिया के फेवरेट ग्राउंट कौन सा है जिसपर उन्होंने बताया कि एडिलेड उनका पसंदीदा है। उन्हें वहां खेलना बहुत पसंद है। उनकी टेस्ट सेंचुरी भी वहीं थी जिसके बाद उस ग्राउंड में एक कम्फर्ट फैक्टर बन गया है। इसके बाद उन्होंने अपना फेवरेट मीठा व्यंजन भी बताया। विराट ने कहा कि जब वो मीठा खाते थे तब उन्हें मालवा पुडिंग बेहद पसंद थी। साउथ अफ्रीका में उन्होंने इसे खाया था और जहीर खान ने जोहान्सबर्ग में पहली बार इसे टेस्ट कराया था।स्टार स्पोर्ट्स ने उनकी इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा -किंग कोहली को जानने का उनके जन्मदिन से बेहतर दिन और कौनसा हो सकता है? देखिए विराट कोहली को उनके बारे में सबसे ज्यादा खोजे गए प्रश्नों का उत्तर देते हुए।Star Sports@StarSportsIndiaWhat better day to get to know #KingKohli than his own birthday? Watch @imVkohli answer the most searched questions about him as you cheer for him for #INDvZIM!And catch more fun chats on #CricketLIVE: Sunday, 1 PM on Star Sports & Disney+Hotstar5007675What better day to get to know #KingKohli than his own birthday? 😍Watch @imVkohli answer the most searched questions about him as you cheer for him for #INDvZIM!And catch more fun chats on #CricketLIVE: Sunday, 1 PM on Star Sports & Disney+Hotstar https://t.co/bURvTu5tydबता दें कि विराट कोहली के 34वें जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया पर बधाईयाों का तांता लगा हुआ है। फैंस अपने अपने तरीके से विराट को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं और उनकी लम्बी उम्र और अच्छे फॉर्म में बरकारार रहने की कामना कर रहे हैं।