3 मौजूदा भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

Bangladesh v India - ICC Champions Trophy Semi Final - Source: Getty
Bangladesh v India - ICC Champions Trophy Semi Final - Source: Getty

3 current Indian batters most runs in Champions Trophy: आईसीसी के सबसे बड़े इवेंट में से एक आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का अगला संस्करण फरवरी में होने जा रहा है। पाकिस्तान की मेजबानी में हाइब्रिड मॉडल के तहत होने वाले इस टूर्नामेंट में 8 टीमें शिरकत करने जा रही है। जिसमें टीम इंडिया को प्रबल दावेदार माना जा रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के पास इस वक्त एक से एक शानदार बल्लेबाज हैं, जिन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है।

भारतीय टीम में ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जो पहले चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा ले चुके हैं। तो चलिए आपको बताते हैं मौजूदा भारतीय टीम के वो 3 बल्लेबाज जिन्होंने टूर्नामेंट में अब तक बनाए हैं सबसे ज्यादा रन।

3. हार्दिक पांड्या

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या पिछले काफी वक्त से भारत की वनडे टीम से दूर हैं। उन्होंने आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी में पिछले साल अक्टूबर में वनडे मैच खेला था। लेकिन इस स्टार ऑलराउंडर का चैंपियंस ट्रॉफी में रिकॉर्ड ठीक-ठाक है। वो भारत के लिए मौजूदा खिलाड़ियों में से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में 5 मैचों की 3 पारियों में 52.50 की औसत से 105 रन बनाए थे, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 76 रन रहा।

2. रोहित शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस वक्त टेस्ट क्रिकेट में अपने सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। रोहित की टेस्ट में जरूर फॉर्म खराब है, लेकिन वनडे क्रिकेट में वो बहुत बड़े बल्लेबाज हैं। हिटमैन ने अपने पूरे वनडे करियर में कमाल के रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं, जिसमें उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में भी जलवा दिखाया है। रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी में 10 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 53.44 की औसत से 481 रन बनाए हैं। इस दौरान वो 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाने में सफल रहे।

1. विराट कोहली

वर्ल्ड क्रिकेट में लिमिटेड ओवर्स में सबसे बड़ी रन मशीन कहे जाने वाले टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली तो कमाल के बल्लेबाज रहे हैं। वनडे क्रिकेट में कोहली का लेवल ही अलग रहा है, जहां उन्होंने अभूतपूर्व रिकॉर्ड बनाए हैं। इस दौरान वर्ल्ड कप से लेकर चैंपियंस ट्रॉफी तक उन्होंने कमाल किया है।

विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस इवेंट में 13 मैच की 12 पारियों में 88.16 की औसत से 529 रन बनाए, जिसमें उन्होंने कोई शतक नहीं लगाया, लेकिन 5 अर्धशतक लगाने में सफल रहे हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications