3 भारतीय कप्तान जिनका बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी इतिहास में रहा है सबसे खराब बल्लेबाजी औसत, रोहित शर्मा भी हुए शामिल 

रोहित शर्मा और विराट कोहली (Photo Credit_Getty)
रोहित शर्मा और विराट कोहली (Photo Credit_Getty)

Indian captains with the lowest batting average in a BGT series: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां दोनों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज हो रही है। इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन अभी तक कुछ खास नहीं रहा है और सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। इस सीरीज के अब तक के सफर में हिटमैन रनों के लिए जूझ रहे हैं।

Ad

रोहित शर्मा से मेलबर्न टेस्ट मैच में ओपनिंग में वापसी पर काफी उम्मीद थी, लेकिन यहां भी उनका बल्ला नहीं चल सका और दोनों पारियों के स्कोर को मिलाकर कुल 12 रन ही बना पाए। इसके साथ ही वो अब तक इस दौरे पर फुस्स साबित हुए हैं और एक बतौर कप्तान बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 भारतीय कप्तान जिनका कम से कम 5 पारियों के आधार पर देखें तो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में एक सीरीज के दौरान रहा है सबसे कम बल्लेबाजी औसत।

Ad

3. सौरव गांगुली-17.66

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान कप्तान सौरव गांगुली ने बतौर कप्तान से लेकर बल्लेबाजी में काफी जबरदस्त सफलता हासिल की। गांगुली अपने दौर के सबसे बेहतरीन बाएं हाथ के बल्लेबाजों में शुमार रहे। लेकिन इस दिग्गज के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2000-01 में खराब प्रदर्शन रहा था। इस सीरीज में कप्तान सौरव गांगुली बल्ले से पूरी तरह से नाकाम रहे थे और वो 3 टेस्ट मैच की 6 पारियों में 17.66 की औसत से महज 106 रन ही बना सके थे।

2. विराट कोहली- 9.20

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली तीनों ही फॉर्मेट के लीजेंड बल्लेबाज रहे हैं। लेकिन किंग कोहली का खराब दौर भी कुछ बार देखने को मिला है। साल 2016/17 में भारत में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में काफी खराब प्रदर्शन रहा। जहां रन मशीन कहे जाने वाले कोहली के बल्ले से 3 टेस्ट मैच की 5 पारियों में सिर्फ 9.20 की औसत से 46 रन निकले थे।

1 रोहित शर्मा- 6.20

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस वक्त अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। वो इन दिनों लगातार फ्लॉप होते जा रहे हैं। मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा का बल्ला बुरी तरह से खामोश है, जो 3 टेस्ट मैच की 5 पारियों में सिर्फ 31 रन बना सके हैं। उनका औसत इस दौरान महज 6.20 का रहा है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में ये किसी भारतीय कप्तान का कम से कम 5 पारियों में सबसे खराब बल्लेबाजी औसत है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications