Top 6 Indian Batters batting Average in Test 2024: भारतीय टीम टेस्ट फॉर्मेट की सबसे सफल टीमों में से एक मानी जाती है। इसकी मुख्य वजह ये है कि टीम इंडिया को टेस्ट में मात देने किसी भी विरोधी टीम के लिए आसान नहीं रहता है। मेन इन ब्लू में कई स्टार बल्लेबाज मौजूद हैं, जो कि किसी भी टीम के गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करने में माहिर हैं। इनमें यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। आइए जानते हैं कि 2024 में टेस्ट फॉर्मेट में भारत के टॉप 6 बल्लेबाजों का औसत कैसा रहा है और कौन सबसे आगे है।
6. विराट कोहली
विराट कोहली का बल्ला 2024 में शांत रहा है। वह लय को हासिल जरूर करते हैं, लेकिन उसे बरकरार नहीं रख पाते। इस साल उन्होंने 8 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 26.64 की औसत से 373 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक एवं एक अर्धशतक निकला है।
5. रोहित शर्मा
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा 2024 में अब तक खराब फॉर्म से जूझते नजर आ रहे हैं। उन्होंने 12 मैचों में 27.13 की औसत से 597 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और इतने ही अर्धशतक शामिल हैं।
4. केएल राहुल
स्टाइलिश बल्लेबाज केएल राहुल को इस साल निरंतर टेस्ट मैच खेलने को मिले हैं। हालांकि, वह अपनी छाप छोड़ने में कामयाब नहीं रहे। दाएं हाथ के बल्लेबाज राहुल ने 7 मैचों में 34.63 की औसत से 381 रन बनाए हैं।
3. ऋषभ पंत
ऋषभ पंत आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं। उन्होंने मौजूदा वर्ष में अब तक 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 39.15 की औसत से 509 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 3 अर्धशतक आए हैं।
2. शुभमन गिल
2024 में टेस्ट फॉर्मेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शुभमन गिल दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 21 मैचों में 45.52 की औसत से 865 रन बनाए हैं। वह तीन शतक और इतने ही अर्धशतक बनाने में कामयाब रहे हैं।
1. यशस्वी जायसवाल
2024 में टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में यशस्वी जायसवाल जो रुट के बाद दूसरे नंबर पर हैं। जायसवाल ने 13 मुकाबले में 1304 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 54.33 का रहा है। बाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज ने 3 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं।