विराट कोहली vs सचिन तेंदुलकर vs रोहित शर्मा: किसके शतकों की मदद से भारत ने वनडे में सर्वाधिक मुकाबले जीते

Enter caption

#2 विराट कोहली

virat kohli

भारतीय वनडे टीम के कप्तान विराट कोहली उन कुछ रेसलर में एक हैं जो सचिन तेंदुलकर की शतकों के महाशतक को तोड़ सकते हैं और इसी लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली अभी तक 223 वनडे मुकाबलों में 10533 रन बना चुके है एवं इनकी औसत 59 रन की है। विराट कोहली ने इस दौरान 39 शतक लगाए हैं एवं उनके द्वारा शतक लगाए गए 32 मुकाबलों में भारतीय टीम को जीत मिली, एक मुकाबला ड्रॉ रहा जबकि 6 मुकाबलों में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा।

विराट कोहली द्वारा बनाया गया व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 183 रन है। साथ ही विराट कोहली ने 49 अर्धशतक भी लगाए हैं। विराट कोहली अपनी नियमित परफारमेंस के लिए जाने जाते हैं और वे जल्द ही वनडे मुकाबलों में सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक शतक का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं। बल्लेबाजी करने के दौरान विराट कोहली की स्ट्राइक रेट 92 की होती है।

Quick Links