Virat Kohli is not included in the playing-11: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जा रहा है। नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। जब भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को घुटने की तकलीफ के चलते प्लेइंग-11 से बाहर रहना पड़ा है।
विराट कोहली चोट के चलते पहले वनडे मैच से बाहर
पहले वनडे मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। यहां पर जैसे ही भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली की अनुपलब्धता के बारे में बताया। वैसे ही विराट कोहली के फैंस को बड़ा झटका लगा है। विराट कोहली पिछले साल अगस्त के बाद से वनडे फॉर्मेट में खेलने नहीं उतरे हैं।
विराट की जगह यशस्वी जायसवाल को मौका, गिल कर सकते हैं नंबर-3 पर बल्लेबाजी
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के वक्त बताया कि विराट कोहली को कल रात से घुटने में कुछ दिक्कत है इसी वजह से वो प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं बन सके। विराट की अनुपलब्धता की वजह से टीम के युवा स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को अपना वनडे डेब्यू करने का मौका मिल गया है। यशस्वी इस मैच में रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। तो वहीं शुभमन गिल विराट कोहली के स्थान पर नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं।
ऋषभ पंत और अर्शदीप सिंह को भी नहीं मिला मौका
भारतीय क्रिकेट टीम लंबे समय के बाद वनडे फॉर्मेट में खेलने के लिए उतरी है। यहां पर टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में कुछ बड़े फैसले देखने को मिले। जहां ऋषभ पंत को मौका नहीं मिल सका। तो वहीं टीम के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को नजरअंदाज कर हर्षित राणा को भी डेब्यू का मौका दिया गया है। टीम में दूसरे तेज गेंदबाज के रूप में मोहम्मद शमी होंगे। इसके अलावा अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा दोनों खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं विराट कोहली की बात करें तो यहां पर विराट कोहली के अब दूसरे वनडे मैच में खेलना का इंतजार रहेगा।