भारतीय टेस्ट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच (IND vs SA) से बाहर हो गए हैं। इंजरी की वजह से कप्तान कोहली दूसरे मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह केएल राहुल (KL Rahul) कप्तानी कर रहे हैं। विराट कोहली की जगह हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
केएल राहुल ने टॉस के दौरान कप्तान कोहली के इंजरी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा "दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से विराट कोहली को इंजरी की शिकायत है। फिजियो उनके ऊपर काम कर रहे हैं और अगले टेस्ट मैच तक उनके पूरी तरह से फिट हो जाने की उम्मीद है। हर एक प्लेयर का सपना होता है कि वो अपने देश की कप्तानी करे और मैं खुद को मिले इस मौके के लिए काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं इस चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार हूं।"
विराट कोहली के जोहांसबर्ग टेस्ट मैच से बाहर होने को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?
विराट कोहली के दूसरे टेस्ट मैच से बाहर होने को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इरफान पठान ने लिखा कि विराट कोहली भले ही फॉर्म में नहीं थे लेकिन उनके इस टेस्ट मैच में नहीं खेलने से साउथ अफ्रीका को काफी फायदा होगा।
इसके अलावा और भी कई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।