'जिंबाब्‍वे के ऑलराउंडर को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी के बीच लगेगी होड़', विराट कोहली के कोच का बयान

Pakistan v Zimbabwe - ICC Men
सिकंदर रजा ने हाल ही में टी20 वर्ल्‍ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए खिलाड़‍ियों की नीलामी 23 दिसंबर को कोच्चि में आयोजित होगी। विराट कोहली (Virat Kohli) के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) का मानना है कि सभी फ्रेंचाइजी के बीच जिंबाब्‍वे (Zimbabwe Cricket team) के ऑलराउंडर सिकंदर रजा (Sikandar Raza) को खरीदने के लिए होड़ मचेगी।

शर्मा ने इंडिया न्‍यूज स्‍पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान ध्‍यान दिलाया कि जिंबाब्‍वे के अनुभवी ऑलराउंडर सिकंदर रजा की काफी मांग रहने वाली है। उन्‍होंने कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर सहित अन्‍य टीमें ऑलराउंडर को खरीदना चाहेंगी।

शर्मा ने कहा, 'सिकंदर रजा शानदार खिलाड़ी हैं। सिर्फ आरसीबी नहीं, लेकिन अन्‍य टीमें भी उन्‍हें खरीदने के लिए जाएंगी। जब गेंदबाजी की बात आती है तो उनके पास कई मिश्रण हैं। उन्‍होंने अकेले के दम पर जिंबाब्‍वे को कई मैच जिताए हैं और वो शानदार बल्‍लेबाज भी हैं। मुझे विश्‍वास है कि सभी फ्रेंचाइजी ने उनके लिए बड़ी रकम खाते में रखी होगी।'

ध्‍यान हो कि रजा की बेस प्राइस 50 लाख रुपए है। 36 साल के ऑलराउंडर ने पिछले कुछ सालों में जिंबाब्‍वे लिए सफेद गेंद क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्‍होंने आईसीसी टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 में भी दमदार प्रदर्शन किया, जहां 8 मैचों में करीब 148 के स्‍ट्राइक रेट से 219 रन बनाए और 10 विकेट लिए थे।

शर्मा ने आरसीबी की नीलामी की रणनीति के बारे में बात करते हुए कहा कि फ्रेंचाइजी के पास पर्स में ज्‍यादा पैसे नहीं बचे हैं। उनका मानना है कि फ्रेंचाइजी एक गेंदबाज पर अपने पैसों को उपयोग करना चाहेगी, जिसका इस्‍तेमाल वो अंतिम ओवरों में कर सके।

शर्मा ने कहा, 'आरसीबी के पास ज्‍यादा पैसा नहीं बचा है। वो एक या दो खिलाड़‍ियों पर ध्‍यान देंगे, जिन्हें बेस प्राइस पर खरीद सकें। गेंदबाजी हमेशा से उनके लिए चिंता का विषय रही है। उन्‍हें टी20 विशेषज्ञ की जरूरत है। वो अपने पैसों का बड़ा निवेश गेंदबाज में करना चाहेंगे, जिसका अंतिम ओवरों में उपयोग कर सकें।'

पता हो कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास केवल 8.75 करोड़ रुपए बचे हैं। आरसीबी को अपने पैसों का उपयोग बहुत सोच समझकर करना होगा ताकि अगले सीजन के लिए स्‍क्‍वाड को मजबूत कर सके।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications