विराट कोहली को बस एक बड़ी पारी की जरूरत है...खराब फॉर्म को लेकर आई प्रतिक्रिया

विराट कोहली टेस्ट मैचों में उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं
विराट कोहली टेस्ट मैचों में उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। विराट कोहली का फॉर्म इन दिनों अच्छा नहीं चल रहा है और ऐसे में राजकुमार शर्मा ने कहा है कि कोहली को बस केवल एक पारी की जरूरत है।

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला टेस्ट क्रिकेट में खामोश है। वो बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्तमान बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीनों मुकाबलों में भी विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा है और इसको लेकर काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

विराट कोहली को केवल एक बड़ी पारी की जरूरत है - राजकुमार शर्मा

वहीं राजकुमार शर्मा के मुताबिक विराट कोहली पूरी सीरीज में कॉन्फिडेंट दिखे हैं लेकिन उन्हें बस एक बड़ी पारी की जरूरत है। इंडिया न्यूज पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

विराट कोहली पूरी सीरीज में कॉन्फिडेंट रहे हैं। उन्हें अच्छी शुरूआत मिली है। हालांकि दुर्भाग्य से वो उसके बाद वो आउट हो गए। पहले वो लेग साइड में आउट हुए और उसके बाद एक और बार शॉर्ट बॉल पर आउट हो गए। उनका फॉर्म मेरे लिए उतना चिंता का विषय नहीं है। उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और बस केवल बड़ी पारी की जरूरत है।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी विराट कोहली के फॉर्म को लेकर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि विराट कोहली एक चैंपियन खिलाड़ी हैं और चैंपियन खिलाड़ी वापसी के लिए कोई ना कोई रास्ता खोज ही लेते हैं। भले ही इस वक्त उनके बल्ले से उतने रन ना आ रहे हों जितनी हम उम्मीद करते हैं लेकिन वो भी वास्तविकता को जानते हैं। जब आप बल्लेबाज होते हैं और आपके बल्ले से रन नहीं आ रहे होते हैं तो फिर अपने आपके बारे में आपको पता होता है। मुझे विराट कोहली की परवाह नहीं है, क्योंकि मुझे भरोसा है कि वो वापसी जरूर करेंगे।

Quick Links