"यह एक हैरान करने वाला फैसला है", विराट के कप्तानी छोड़ने को लेकर बचपन के कोच ने दी प्रतिक्रिया 

विराट कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है
विराट कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है

विराट कोहली (Virat Kohli) के अचानक से भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़े जाने के फैसले से हर कोई हैरान है और इसमें उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) भी शामिल हैं। कोहली के कोच राजकुमार शर्मा ने टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी छोड़ने के फैसले पर हैरानी जताई है।

हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। सीरीज हार के एक दिन बाद, भारतीय टेस्ट कप्तान ने सोशल मीडिया पर ऐलान कर दिया कि वह पद छोड़ रहे हैं।

इंडिया न्यूज पर एक चर्चा के दौरान, राजकुमार शर्मा से कोहली द्वारा लिए गए फैसले और कारण के बारे में पूछा गया। उन्होंने जवाब दिया,

यह हैरान करने वाला फैसला है। मैं इस पर ज्यादा टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा क्योंकि यह उनका निजी फैसला है और मैं यह नहीं कहना चाहूंगा कि उन्होंने किस वजह से कप्तानी छोड़ी। जब तक मैं वास्तविक तस्वीर नहीं जान लेता, मैं इस पर बहुत अधिक टिप्पणी नहीं कर पाऊंगा। हालांकि मैं यह कह सकता हूँ कि उन्होंने यह फैसला जल्दबाजी में नहीं लिया है।

विराट कोहली सबसे सफल कप्तानों में एक होंगे - राजकुमार शर्मा

राजकुमार शर्मा ने भारतीय टीम को टेस्ट प्रारूप में बुलंदियों तक ले जाने में कोहली के योगदान पर भी प्रकाश डाला। शर्मा ने विस्तार से कहा,

मेरा मानना है कि भारतीय क्रिकेट में कप्तान के रूप में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है। वह सबसे सफल कप्तानों में से एक होंगे। जब वह कप्तान बने तो भारत की टीम टेस्ट क्रिकेट में सातवें स्थान पर थी और आज वे नंबर 1 पर हैं।

भारतीय टेस्ट कप्तान के तौर पर विराट कोहली का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है और उनके कार्यकाल में टीम ने विदेशी मैदानों पर भी कामयाबी पाई है। विराट ने 68 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तांनी की और इस दौरान 40 टेस्ट अपने नाम किये।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now