# विकेटकीपर और ऑलराउंडर - एमएस धोनी और सुरेश रैना
कोहली के डेब्यू टेस्ट में एमएस धोनी ने कप्तान और विकेटकीपर की भूमिका निभाई थी। इस मैच में वे पहली पारी में 0 और दूसरी पारी में 16 रन बनाकर आउट हुए थे। वर्तमान समय में धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है लेकिन आईपीएल में वे चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं।
ऑलराउंडर की भूमिका निभाने वाले सुरेश रैना ने 82 और 27 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी करते हुए एक सफलत भी हासिल की थी। रैना मौजूदा समय में ज्यादा क्रिकेट नहीं खेलते हैं और अपने परिवार के साथ समय बिताते हैं। इस बार उन्हें आईपीएल में भी कोई खरीददार नहीं मिला है।
# गेंदबाज - हरभजन सिंह, अमित मिश्रा, प्रवीण कुमार और इशांत शर्मा
इस मैच में हरभजन सिंह, अमित मिश्रा, प्रवीण कुमार और इशांत शर्मा सभी गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। हरभजन सिंह ने पहली पारी में 2/51 और दूसरी पारी में 1/54 का प्रदर्शन किया था, जबकि डेब्यूटेंट प्रवीण कुमार ने 3/38 और 3/42 का शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन किया था। इसके अलावा अमित मिश्रा ने पहली पारी में 2/51 और दूसरी पारी में 2/62, जबकि इशांत शर्मा ने 3/29 और 3/81 का बेहतर प्रदर्शन किया था।
इशांत शर्मा अभी भी टेस्ट क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट में सक्रिय हैं, जबकि हरभजन सिंह और प्रवीण कुमार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। हरभजन सिंह कमेंटेटर की भूमिका में नजर आते हैं। इसके अलावा अमित मिश्रा पिछले सीजन तक आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा थे और आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे।