पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) विश्व के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में से एक हैं। दुनिया के किसी भी मैदान में क्रिकेट का कोई भी मैच खेला जा रहा हो, उसमें कोहली के फैंस जरूर मिल जाते हैं। ऐसे ही पाकिस्तान में भी कोहली की लोकप्रियता जगजाहिर है। इस बीच पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच खेले गए टी-20 मैच के दौरान भी कोहली का एक फैन सबकी नजरों में आ गया।
बीते शुक्रवार को लाहौर के मैदान में एक पाकिस्तानी समर्थक हाथ में बैनर लेकर कोहली से पाकिस्तान में खेलने की गुहार लगाता हुआ नजर आया। पाकिस्तानी फैन की यह तस्वीर सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है।
कोहली के फैन के बैनर में लिखा था, 'कोहली संन्यास लेने से पहले एक बार पाकिस्तान में खेलना।'
गौरतलब हो कि भारत और पाकिस्तान की टीमें किसी भी द्विपक्षीय सीरीज में नहीं खेलती हैं। आखिरी बार 2012 में दोनों टीमों के बीच वनडे और टी-20 सीरीज खेली गई थी। यह सीरीज भारत में खेली गई थी। वहीं आखिरी बार भारत की टीम ने 2006 में पाकिस्तान का दौरा किया था। दिलचस्प बात यह है कि कोहली ने तब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पदार्पण भी नहीं किया था। ये दोनों टीमें आईसीसी की प्रतियोगिता या फिर एशिया कप जैसे इवेंट में आपस में खेल पाती हैं। ऐसे में दोनों टीमों के बीच जब भी कोई मैच होता है, तो पूरे खेल जगत की उस पर नजरें रहती हैं।
हाल ही में भारत और पाकिस्तान की टीमों का सामना एशिया कप 2022 में दो बार हुआ था। टी-20 प्रारूप में खेले गए इस टूर्नामेंट में आपसी भिड़ंत में दोनों टीमों ने एक-एक मैच में जीत दर्ज की थी। अब दोनों टीमें इसी महीने शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने होने वाली हैं, जिसका सभी खेल प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।