300 साल पुराने किले में बने भारत के इस म्यूजियम में लगेगा विराट कोहली का स्टैच्यू, पहला लुक सामने आने के बाद फैंस हुए उत्साहित 

Neeraj
विराट कोहली के स्टैच्यू की झलक (PC: Twitter)
विराट कोहली के स्टैच्यू की झलक (PC: Twitter)

नाहरगढ़ में बने जयपुर वैक्स म्यूजियम में आगामी वर्ल्ड हेरिटेज डे यानी 18 अप्रैल को पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का स्टैच्यू स्थापित किया जाएगा। जयपुर वैक्स म्यूजियम के संस्थापक-निदेशक अनूप श्रीवास्तव ने इसकी घोषणा की और कोहली के स्टैच्यू का पहला लुक भी जारी हो गया है।

दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की गिनती विश्व के सबसे सफल खिलाड़ियों में होती है, जिनके फैंस की संख्या लाखों में है। कोहली अपने खेल की वजह से हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। यही वजह है कि युवा खिलाड़ी उन्हें अपने आदर्श के रूप में देखते हैं।

जयपुर वैक्स म्यूजियम के संस्थापक-निदेशक ने ईटीवी भारत के हवाले से कहा,

पिछले साल, पर्यटकों विशेषकर बच्चों और युवाओं द्वारा विराट कोहली की एक प्रतिमा बनाने की मांग की गई थी। अब जब विराट बच्चों और युवाओं के लिए एक खेल आइकन भी बन गए हैं, तो इससे बेहतर अवसर क्या हो सकता है। हमने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बाद विराट का स्टैच्यू बनाने का भी फैसला किया है।

अनूप श्रीवास्तव ने यह खुलासा भी किया कि लगभग 300 साल पुराने किले की ऐतिहासिक दीवारों के भीतर स्थित इस म्यूजियम में विराट कोहली का स्टैच्यू 43वीं प्रतिमा होगी।

किंग कोहली की मोम की प्रतिमा को कारीगर गणेश और लक्ष्मी द्वारा लगभग दो महीनों की कड़ी मेहनत के बाद तैयार किया गया है। कोहली के इस स्टैच्यू की लंबाई 5 फीट 9 इंच है और वजन 35 किलोग्राम है। यह प्रतिमा क्रिकेट के मैदान पर कोहली की प्रभावशाली उपस्थिति को दर्शाती है। कोहली के स्टैच्यू पर पोशाक को विशेष रूप से बॉलीवुड के फेमस डिजाइनर बोध सिंह द्वारा डिजाइन किया गया है, जो इसे और भी खास बनाता है।

सोशल मीडिया पर कोहली के स्टैच्यू का लुक जारी होने के बाद से फैंस काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now