विराट कोहली अपने अंडर-15 टीम के रूममेट द्वारका रवि तेजा के साथभारतीय अंडर-19 टीम के पूर्व क्रिकेटर द्वारका रवि तेजा (Dwarka Ravi Teja) ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ कुछ फोटोज शेयर किए हैं। उन्‍होंने पूर्व भारतीय कप्‍तान के लिए एक संदेश भी लिखा है क्‍योंकि दोनों करीब 6 साल बाद मिले।रवि तेजा ने लिखा कि कोहली अंडर-15 के दिनों में उनके रूममेट थे और साथ ही खुलासा किया कि दोनों तेलुगु मूवी स्‍टार चिरंजीवी के गानों पर दोनों डांस करते थे। उन्‍होंने बताया कि दोनों एक-दूसरे को चिरू के नाम से बुलाते थे।रवि तेजा ने साथ ही बताया कि जब कई साल बाद लंदन में दोनों की मुलाकात हुई तो कोहली ने उनसे पूछा- चिरू कैसा है तू? रवि तेजा ने लिखा, 'लंदन में आईपीएल के 6 साल के लंबे समय बाद उनसे मिला और पहली चीज जो उसने मुझे कही वो थी कि चिरू कैसा है तू?'उन्‍होंने आगे लिखा, 'अंडर-15 के दिनों में हम रूममेट्स हुआ करते थे और मैं टीवी पर चिरंजीवी के गाने देखता था और वहां वो मेरे साथ डांस करता था। वहां से हमने एक-दूसरे को कभी अपने नाम से नहीं बुलाया और हमने एक-दूसरे को चिरू नाम से बुलाना शुरू किया। उसके बाद हम जब भी मिले तो एक-दूसरे को चिरू बुलाते थे।' View this post on Instagram Instagram Postरवि तेजा ने आगे लिखा, 'इतनी प्‍यारी यादें और इतने साल बाद भी हर चीज वैसे ही लगी और कुछ नहीं बदला। तुमको देखकर अच्‍छा लगा चिरू और उम्‍मीद है कि जल्‍द ही तुमसे दोबारा मुलाकात होगी।' बता दें कि विराट कोहली हाल ही में इंग्‍लैंड के खिलाफ तीसरे व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में नजर आए थे। भारतीय बल्‍लेबाज अब वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि, सीरीज के पहले वनडे में वो खेलते हुए नजर नहीं आए क्‍योंकि ग्रोइन इंजरी के कारण वह पहले मुकाबले से बाहर हो गए थे।