Virat Kohli Salary in Ranji Trophy Match: भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने 12 साल से अधिक के समय बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी की है। फिरोजशाह कोटला में रेलवे के खिलाफ चल रहे मुकाबले में वह दिल्ली के लिए खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। बल्ले से कोहली पहली पारी में फ्लॉप साबित हुए और केवल छह रन बनाकर ही क्लीन बोल्ड हो गए। कोहली की रणजी ट्रॉफी में वापसी को लेकर काफी ज्यादा उत्सुकता देखी गई और उन्हें खेलते हुए देखने के लिए मैदान में भारी भीड़ भी हुई। पहले ही दिन लगभग 15,000 से अधिक दर्शक मैदान में पहुंचे थे जहां उनके लिए फ्री एंट्री रखी गई थी।
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलते हुए कोहली साल में सात करोड़ रूपये सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से कमाते हैं। इसके साथ ही उन्हें भारत के लिए हर टेस्ट मैच खेलने पर 15 लाख रूपये अतिरिक्त मिलते हैं। इसके अलावा इंडियन प्रीमियर लीग में भी कोहली मोटी कमाई करते हैं। हालांकि, उन्हें इस रणजी मुकाबले से कितनी कमाई होने वाली है ये हर कोई जानना चाहता है। रणजी मैचों में खेलने के लिए BCCI ने खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग तरह की सैलरी स्कीम रखी है। इसमें अनुभव के आधार पर सैलरी को कम और ज्यादा किया जाता है।
अपने करियर में 23 रणजी मैच खेल चुके कोहली 120 से अधिक फर्स्ट क्लास मुकाबले खेल चुके हैं। ऐसे में वह BCCI की रणजी के सैलरी ब्रैकेट में सबसे ऊपर वाली कैटेगरी में आते हैं। इस कैटेगरी में खिलाड़ियों को एक दिन के लिए 60,000 रुपये मिलते हैं। रेलवे के खिलाफ इस मुक़ाबले को खेलने के लिए कोहली 2,40,000 रुपये पाएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि रणजी के मुकाबले केवल चार दिन के ही होते हैं।
रणजी ट्रॉफी का सैलरी ब्रैकेट
BCCI ने कुछ साल पहले ही घरेलू क्रिकेट में खिलाड़ियों की मैच फीस में बड़े बदलाव किए थे। रणजी ट्रॉफी की बात करें तो 40 या उससे अधिक मैचों का अनुभव रखने वाले खिलाड़ियों को 60,000 रूपये प्रतिदिन की सैलरी मिलती है। जिन खिलाड़ियों का अनुभव 21 से 40 मैचों के बीच का है उन्हें हर दिन 50,000 और 20 से कम मैचों का अनुभव रखने वाले खिलाड़ियों को 40,000 रुपये प्रतिदिन रणजी मुकाबले में मिलते हैं। जो खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होते हैं, लेकिन टीम के सदस्य होते हैं उन्हें अनुभव के आधार पर 20-30,000 रूपये दिए जाते हैं।