टी20 वर्ल्ड कप का प्रोमो हुआ जारी, खास अंदाज में नजर आए विराट कोहली

टी20 विश्वकपके प्रोमो में विराट कोहली
टी20 विश्वकपके प्रोमो में विराट कोहली

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का आठवां संस्करण ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहा है। इस बार भारतीय टीम पूरी तैयारी के साथ वर्ल्ड कप जीतने की कोशिश करेगी। वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुकी है। इसी बीच टूर्नामेंट के ब्रॉडकास्टर्स ने वर्ल्ड कप के लिए एक प्रोमो जारी किया है जिसमें पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली नजर आ रहे हैं।

एक मिनट की इस वीडियो की शुरुआत होती है रेगिस्तान से, जहां एक व्यक्ति एक तस्वीर को लिए खड़ा है। उस तस्वीर में लोग 2007 वर्ल्ड कप में भारत की जीत वाला मैच देख रहे हैं। वीडियो में कहीं आसमान में मौजूद सितारों में धोनी दिखाई दे रहे हैं तो कहीं वर्ल्ड कप जीतकर वापस लौटी भारतीय टीम।

लोग इस वीडियो में 15 सालों से वर्ल्ड कप का इंतजार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। तभी वीडियो में विराट कोहली दिखाई देते हैं। वो कई बच्चों के साथ विजय रथ तैयार करते हुए दिखते हैं। आखिर में यह विजय रथ चालू हो जाता है और सब खुश हो जाते हैं। उनकी आंखों में वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीद देखी जा सकती है।

भारत ने टी20 वर्ल्ड कप के पहले संस्करण में खिताब अपने नाम किया था। लेकिन, 2007 के बाद से ही भारत वर्ल्ड कप नहीं जीत पाया है। पिछले संस्करण में भारत ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गया था। 15 साल बाद इस वर्ल्ड कप में भारतीय फैंस चाहते हैं कि टीम फिर से खिताब अपने नाम करने और ट्रॉफी भारत लेकर आए।

बता दें, टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गई है। लेकिन भारत केवल 14 खिलाड़ियों के साथ ही गया है क्योंकि चोटिल बुमराह का रिप्लेसमेंट अब तक नहीं ढूंढा जा सका है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद स्टैंडबाय प्लेयर्स ऑस्ट्रेलिया रवाना हो जाएंगे।

भारत इस वर्ल्ड कप में ग्रुप 2 में है। भारत के साथ इस ग्रुप में पाकिस्तान, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और दो अन्य टीमें पहले राउंड के बाद शामिल होंगी। 23 अक्टूबर को भारत वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। फैंस चाहते हैं कि भारत एशिया कप की हार का बदला इस मैच में ले।

Quick Links