INDvNZ: पहले टी20 में विराट कोहली को वॉकी-टॉकी इस्तेमाल करने पर आईसीसी से मिली क्लीन चिट

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दिल्ली में हुए पहले टी20 के दौरान विराट कोहली के वॉकी-टॉकी इस्तेमाल करने के बाद खबरें आई थी कि उन्होंने आईसीसी के नियमों का पालन नहीं किया है, लिहाजा उन पर कार्रवाई हो सकती है। इस मामले में आईसीसी ने विराट कोहली को क्लीन चिट देते हुए कहा है कि उन्होंने नियमों के दायरे में रहकर ही यह किया है तथा इसके लिए इजाजत भी ली थी। इससे पहले ऐसे खबरें आई थी कि कोहली के इस मामले पर आईसीसी प्रेस वक्तव्य जारी कर सकती है। गौरतलब है कि खिलाड़ियों द्वारा ड्रेसिंग रूम में मोबाइल फोन के उपयोग पर पाबंदी है।

गौरतलब है कि मैदान के आस-पास के क्षेत्र में मेडिकल स्टाफ और सपोर्ट सटाफ से सम्पर्क करने के लिए वॉकी-टॉकी का उपयोग किया जाता है लेकिन मैदान के अंदर किसी अन्य उपकरण का उपयोग बिना इजाजत के नहीं किया जा सकता है। 1999 के विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान हैंसी क्रोनिये को कोच बॉब वुल्मर से एक छोटे स्पीकर के जरिये बातचीत करते हुए भारतीय खिलाड़ी सौरव गांगुली ने देखा था और तुरंत अम्पायरों से इसकी शिकायत कर आईसीसी को नियमों में परिवर्तन कर इस पर रोक लगाने के लिए बाध्य किया था।

विराट कोहली का वीडियो फूटेज सामने आने के बाद कयास यही लगाए जा रहे थे कि उन पर कोई एक्शन लेने के लिए आईसीसी प्रेस वार्ता कर सकती है लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं होगा। कोहली को क्लीन चिट मिलने के बाद तमाम अटकलों पर विराम लग गया है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले गए पहले टी20 में मेजबान टीम ने 53 रनों से जीत दर्ज कर सबसे सीनियर खिलाड़ी आशीष नेहरा को अंतिम मैच में शानदार विदाई दी। भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 202 रन बनाए। जवाब में कीवी टीम 8 विकेट पर 149 रन ही बना सकी।