बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया ( IND vs AUS) के बीच खेले जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच देश की राजधानी दिल्ली में खेला जाना है। इसके लिए दोनों टीमें दिल्ली पहुंच चुकी हैं। दूसरा मैच 17 फरवरी से खेला खेला जाएगा। उसके पहले दोनों टीमें प्रैक्टिस सेशन में जुटी हुई हैं।
विराट कोहली दिल्ली से ही हैं और अरुण जेटली स्टेडियम उनका होम ग्राउंड है । इसी वजह से वो आज स्टेडियम खुद कार चलाकर गए, जिसकी एक तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी साझा की है।
काफी लंबे समय के बाद दिल्ली स्टेडियम की ओर एक लंबी ड्राइव।
दरअसल भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ( Virat Kohli) का बचपन दिल्ली में ही बीता है। उन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई और साथ ही क्रिकेट सीखने की शुरुआत दिल्ली से की है। विराट कोहली ने दिल्ली से ही भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होने का सपना देखा था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच जिस स्टेडियम में खेला जाना है, वहां पर भी कोहली कई मैच खेल चुके हैं। अरुण जेटली स्टेडियम से उनकी कई यादें जुड़ी हुई हैं और इस स्टेडियम में उनके नाम का स्टैंड भी है। जब विराट कोहली खुद कार ड्राइव करके स्टेडियम पहुंचे तो उनके जेहन में पुराने दिनों की यादें ताजा हो गईं।
इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट की गई फोटो में विराट कोहली काले रंग के चश्मे और इंडिया टीम की नीली प्रैक्टिस जर्सी में नजर आ रहे हैं। विराट कोहली के कैप्शन से साफ जाहिर होता है कि वह पुराने दिनों को याद करके इमोशनल हो रहे हैं।
श्रेयस अय्यर की होगी वापसी
मध्यम क्रम के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले मैच का हिस्सा नहीं बन पाए थे लेकिन दूसरे टेस्ट के मैच से पहले उन्हें फिट घोषित कर दिया गया है और यह बल्लेबाज अगले मुकाबले में खेलता नज़र आ सकता है।